दस वर्षीय मासूम भटककर पहुंचा गोण्डा, चाइल्डलाइन कर रही बालक के परिजनों की तलाश
दस वर्षीय मासूम भटककर पहुंचा गोण्डा, चाइल्डलाइन कर रही बालक के परिजनों की तलाश
जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र प्रतिक धवन की रिपोर्ट
बालक उत्तम कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र श्री मुन्ना शाह व माता मीना देवी निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर का है।
कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। चाइल्डलाइन कानपुर को 10 वर्षीय बालक उत्तम कुमार के कानपुर से लापता होकर गोण्डा पहुंचने की जानकारी गोण्डा चाइल्डलाइन के माध्यम से मिली जिसके परिजनों की तलाश चाइल्डलाइन कानपुर अपने स्तर से कर रही है। बालक उत्तम कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र श्री मुन्ना शाह व माता मीना देवी निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर का है और उसके नाना रेल बाजार में रहते है और नाना सिलाई काकाम करते है व पिता आईसक्रीम बेचते है। चाइल्डलाइन कानपुर को ज्ञात हुआ कि बालक गोण्डा चाइल्डलाइन के सम्पर्क में है और चाइल्डलाइन द्वारा कल्याणपुर व रेल बाजार क्षेत्र में बच्वें के परिजनों की तलाश के लिए अथक प्रयास किए गए लेकिन बालक के परिजनों की तलाश नही हो सकी।
चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि बालक के चाइल्डलाइन गोण्डा में होने की जानकारी चाइल्डलाइन कानपुर को गोण्डा चाइल्डलाइन से हुई और चाइल्डलाइन द्वारा बालक की सूचना थाना कल्याणपुर में दी जा चुकी है।
साथ ही उन्होने बताया कि बालक के परिजनों की खोज का प्रयास चाइल्डलाइन कानपुर अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से निरंतर कर रही है ।
साथ ही जन सामान्य से अपील की कि यदि इस बालक के परिजनों के बारे में कोई सूचना मिले तो वह इन चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 व 0512-2614312, 2612847 पर सम्पर्क कर सकते है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से संवाद सूत्र प्रतीक धवन की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments