वनों की कटाई हमारे देश के लोगों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लोगों पर पर्यावरण का खतरा : संजय कुमार बबलू

 वनों की कटाई हमारे देश के लोगों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लोगों पर पर्यावरण का खतरा : संजय कुमार बबलू

      एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गया आयोजित 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,2021)। आज पूरे विश्व में पर्यावरण संकट के गहरे बादल मंडरा रहे हैं ।
 हमारा राष्ट्र भी इससे अछूता नहीं है ऐसी परिस्थिति में वनों की कटाई हमारे देश के लोगों के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लोगों पर पर्यावरण का खतरा उत्पन्न करेगा| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हीरे की खान के लिए जो बक्सवाहा जंगल के कटाई की योजना बनी है वह कहीं से भी मानव समुदाय के लिए हितकर नहीं है ।

आज कोरोना संक्रमण काल में किस प्रकार हम ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं यह बताने की जरूरत नहीं है बिहार एन जी ओ संघ के सचिव सह  प्रगतिआदर्शसेवा केंद्र समस्तीपुर  के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू ने बकस्वाहा जंगल को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र लिखा है वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए 24 घंटे के लिए उपवास  करके अपना आंदोलन की  शुरुआत किया है ।

 श्री संजय ने कहा है पूरे देश के पर्यावरण योद्धा को एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ना चाहिए ।
उपवास के माध्यम से आंदोलन की शुरुआत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवी  श्री संजय ने यह घोषणा किया है सरकार यदि पर्यावरण के खिलाफ बकस्वाहा जंगल की कटाई शुरू करेगी तो कोरोना संक्रमण काल को भुला कर बकस्वाहा जंगल पहुंचकर आमरण अनशन आरंभ करेंगे । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित