जोरदार प्रशासनिक विरोध के बाद जलमग्न समस्तीपुर शहर से मुख्य नाला उड़ाही कर जल निकासी की मांग

 जोरदार प्रशासनिक विरोध के बाद जलमग्न समस्तीपुर शहर से मुख्य नाला उड़ाही कर जल निकासी की मांग


जहाँ- तहाँ नाला उड़ाही करने के बजाय एक तरफ से नाला उड़ाही हो- माले

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुन,2021)।
 जोरदार प्रशासनिक विरोध के बाद जलमग्न समस्तीपुर शहर से मुख्य नाला उड़ाही कर जल निकासी की मांग के मद्देनजर बुधवार से प्रशासन द्वारा नाला सफाई शुरू किया गया । लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार हावी है। मौके पर नियुक्त इंजिनियर के गायब रहने से कुछ स्थानीय लोगों के ईशारे पर अखज निकालने के नाम पर जेसीबी चालक द्वारा दुकानदार से वसूली कर सलैब समेत बिना सफाई किये नाले छोड़ दिया जाता है एवं कहीं गैर जरूरी रहने पर भी सलैब हटाकर रास्ता बाधित कर दिया जाता है ।

इसका दर्जनों उदाहरण सर्किट हाउस से पश्चिम मुख्य सड़क किनारे देखा जा सकता है । पानी निकलना बंद है लेकिन सलैब नहीं हटाया गया जबकी शहर के विवेक- विहार मुहल्ला को जोड़ने वाले सड़क के नाले के सलैब को तोड़कर रास्ता बाधित कर दिया गया है । 
  भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर से हस्तक्षेप कर मुख्य नाले को एक ओर  से शुरू से अंत तक सफाई कर जल निकासी सुचारू रूप से कराने की मांग की है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित