विगत आठ वर्षों से अपने जीर्णोद्घारक की बांट जोह रहा वर्ष 2013-14 में बना राजकीयकृत मध्य विधालय का दो मंजिला क्लास रुम

 विगत आठ वर्षों से अपने जीर्णोद्घारक की बांट जोह रहा वर्ष 2013-14 में बना राजकीयकृत मध्य विधालय का दो मंजिला क्लास रुम


जनक्रांति कार्यालय ब्यूरो टीम की रिपोर्ट


राजकीयकृत मध्य विधालय कैथी अपने दो मंजिला मकान की जीर्णोद्धारक की राह विगत 08 वर्षों से रहा देख की कभी तो आएगा कोई तारणहार जिलाधिकारी जो हमें किवाड़ के साथ -साथ प्लास्टर खिड़की सीढ़ी कराएंगे मुहैया

विधालय की समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य से की गई खास बातचीत

खगड़़िया, ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अक्टूबर,2022 )। खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य वरूणय पंचायत के राजकीयकृत मध्य विधालय कैथी अपनी बदहाल स्थिति पर आंसू बहाने को मजबूर है । बताते हैं की इस स्कूल में कक्षा आठ तक की पढ़ाई की व्यवस्था बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत की जा रही है।

फिलहाल इस स्कूल में 750 से आठ सौ छात्र - छात्राओं के लिए प्रधानाचार्य सहित 09 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहारे छोटे छोटे कमरे में आठ वर्ग कक्ष चलाया जा रहा है ।

वहीं एक किचेन शेड, एक चापाकल के साथ एक प्रधानाध्यापक का कमरा हैँ । वहीं दो कमरे का बना छत के उपर क्लास रुम बना दो मंजिला मकान जो सन् 2013_14 से वगैर प्लास्टर खिडक़ी किवाड़ के अपने बदहाली पर आँसू बहाने पर मजबूर है। वहीं आठ सौ छात्र-छात्राओं के लिए मात्र 4 शौचालय बना हुआ है। इसके कारण विधालय आने वाले छात्राओं को मलमूत्र त्यागने में भारी समस्याएं झेलनी पड़ती है ।


आज जब मध्य वरूणय पंचायत के राजकीय कृत मध्य विधालय कैथी की दशा और दशा और दुर्दशा को नजदीक से देखने के लिए रिसर्च एंटीकरप्शन एंड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो  (शिक्षा विंग )  के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के साथ जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन संवाददाता ग्रुप टीम चन्द्रकिशोर पासवान, राजीव कुमार झा पहुंचे तो प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह के नेतृत्व में सहायक शिक्षक मुरारी कुमार सिंह, शिक्षिका सुशीला कुमारी, सुनीता कुमारी, शबनम कुमारी, मीरा कुमारी, स्मृति सिन्हा, चन्द्रकला कुमारी, नाजिया प्रवीण द्वारा वर्ग 06 से लेकर 08 के छात्र -छात्राओं की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन किया जा रहा था ।

वहीं मध्याह्न भोजन के लिऐ नियुक्त रतनमाला देवी , गायत्री देवी , मीरा देवी, जिला देवी, किरण देवी मौके पर मौजूद अपने कार्य में तल्लीन देखी गई ।

मौके पर विधालय के मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्र - छात्राओं से किये गए सबाल पर उन्होंने बताया कि हमलोगों की मूल समस्या बैठने के लिए बेंच -डेस्क की कमी के साथ ही शौचालय की है।

चार शौचालय बना हुआ है अधिक संख्याओं में उपस्थिति होने पर खासकर लड़कियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं वर्ग एक से लेकर तीन तक के नन्हे छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वर्ग कक्ष की भी कमी महसूस किया जाता है।

https://youtu.be/yobTI6VZE9Y

 
विधालय परिसर के साथ वर्ग कक्ष की परिभ्रमण बाद प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह से समस्याओं को लेकर किया गया विचार विर्मश ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा जनक्रांति टीम राजीव कुमार झा के साथ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित