सीबीआई अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए राजीव गांधी हत्याकांड की 10 जनपथ में रची गई साजिशों का खुलासा जानबूझकर नहीं किया : जगदीश सक्सेना

  सीबीआई अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए राजीव गांधी हत्याकांड की 10 जनपथ में रची गई साजिशों का खुलासा जानबूझकर नहीं किया : जगदीश सक्सेना

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


    फाइल फोटो : जेल में बंद अभियुक्त नलिनी श्रीहरण

 समाचार डेस्क/नई दिल्ली,भारत 08 जुन 2021)। राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी एंन्टोनियों मेंनियों की प्लानिंगनुसार सीबीआई ने निजी स्वार्थ के लिए नलिनी श्रीहरण पर लगाए झूठे आरोप जिससे मास्टरमांइड को बचाया जा सके । सीबीआई के डीएसपी प्रवीण कुमार को सबूतों के आधार पर अपने लिखित ब्यांन दर्ज करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने कहा देश और सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने वाले सीबीआई अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए राजीव गांधी हत्याकांड की 10 जनपथ में रची गई साजिशों का खुलासा जानबूझकर नही किया बल्कि मामले में लीपापोती की गई। 10 जनपथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी सीबीआई ने करना मुनासिब नहीं समझा राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी एंन्टोनियों मेंनियों को बचाने के लिए नलिनी श्रीहरण के खिलाफ साजिशों को अंजाम तक पहुंचाने वाली सीबीआई ने राजीव गांधी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े नही किए राजीव गांधी की रवानगी से पहले यात्रा में बाधा उत्पन्न करने वाले बी.एस मलिक के पूरे परिवार को बलात्कार के घिनोने अपराधों में लिप्त करवाने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद भू-माफिया महाबल मिश्रा ने भी अपनी भूमिका निभाई राजीव गांधी हत्याकांड की सच्चाई को पब्लिक के सामने लाने का जिम्मा इलैक्ट्रोनिक मीडिया का बनता है यधपि टीआरपी के लोभी निजी स्वार्थ रखने वाले एबीपी न्यूज़ चैनल दोषियों का तलबदार बना रहा दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग आईटीओ से प्रकाशित भारत पोस्ट साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबरों के आधार पर लेबर यूनियन के अध्यक्ष प्यार चंद दिम्मी के प्रयाप्त सबूतों से ही सीबीआई को अपनी जांच में शीघ्रता दिखाते हुए अखिलेश कुमार अखिल संपादक भारत पोस्ट को प्रलोभन देने वाले  जनार्दन द्विवेदी व संपादकीय कार्यालय के चक्कर काटने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वाशनिक भीम शर्मा के ब्यांनों को दर्ज करने की बजाए अपने विभाग की साख बचाने के लिए सीबीआई के डीएसपी प्रवीण कुमार टालमटोल करते आ रहे हैं जबकि इटली की अदालत से अगस्ता घोटाले की मास्टरमांइड मुख्य दोषी साबित हो चुकी । उपरोक्त राजीव गांधी हत्याकांड की मुख्य दोषी एंन्टोनियों मेंनियों जनार्दन द्विवेदी मुकुल वाशनिक वगैरा को अब तक तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए । वहीं सीबीआई जांच में विलंब कर आज भी बचाने की साजिशों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रही है जिस कारण शिकायतकर्ता की भी जान के लाले पड़ गए हैं । जो उन्हें रास्ते से हटाने के लिए धमकियां तक मिल चुकी हैं ।

स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने कहा भारतीय सविंधान की दुहाई देने वाले ही सविंधान के साथ खुलकर खिलवाड़ करते हुए नलनी सिंह जैसे कितनों के ही जीवन को बर्दबाद कर मौलिक अधिकारों को कुचलते हुए खुलकर मांनव के अधिकारों का हनन करने वालों की नजरो में मजबूर मजलूम मध्यवर्गीयों की वैल्यू दो कोड़ी के बराबर है। उन्होंने कहा यदि किसी भी कारणवश उनकी मौत हो जाती है तो उसके दोषी सीबीआई के एसपी टी.पुनिथामनी प्रवीण कुमार डीएसपी होंगे । उपरोक्त जानकारी नागरिक अधिकार चेतना परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस को दिया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित