दीपावली पर टी सीरीज के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का करें बहिष्कार, इस फिल्म में सनातन धर्म को बना दिया गया मज़ाक का पात्र

 दीपावली पर टी सीरीज के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का करें बहिष्कार, इस फिल्म में सनातन धर्म को बना दिया गया मज़ाक का पात्र  

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



सनातन धर्म (हिन्दू) भाइयों - बहनों के साथ वकील एंव मीडिया के भाइयों से अजीत सिन्हा की अपील


धर्म और धर्म के पात्र स्वरुप देवी - देवता सम्मानीय के साथ पूजनीय भी होते हैं और उन पर भद्दी कमेन्ट किसी भी सूरत सनातनियों के लिए बर्दाश्त के काबिल नहीं

बोकारो,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 सितंबर, 2022)।  समाज सेवी व धार्मिक एवं आध्यात्मिक चिंतक अजीत सिन्हा ने अपने सनातन धर्म के भाइयों और बहनों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपील की है कि इसी दीपावली पर टी सीरीज के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का आप सभी बहिष्कार करें ।

क्योंकि इस फिल्म में सनातन धर्म को मज़ाक का पात्र बना दिया गया है तथा इस सनातन धर्म की केंद्रीय शक्ति श्री चित्रगुप्त की अवमानना हुई है । और इसके लिए इस फिल्म के पटकथा को लिखने वाले प्रथम दृष्टया अपराधी तो हैं ही साथ में इसमे अभिनीत करने वाले कलाकार भी । जैसा कि सभी को विदित है कि फिल्म में परोसी जाने वाली सामग्री  दर्शकों की दिमाग पर प्रभाव डालती है और यदि फिल्म में असत्य ही परोसी जाये तो लोग असत्य ही सीखते हैं ।


यह फिल्म आज कल इसलिये सुर्खियों में है कि ब्रह्मास्त्र सहित अन्य फ़िल्मों का बहिष्कार जिस तरह भारत की बहुसंख्यक आबादी ने किया है ठीक इसी तरह इस फिल्म की बहिष्कार की पटकथा लिखी जा चुकी है । क्योंकि इस फिल्म थैंक गॉड में सनातन धर्म की केंद्रीय शक्ति श्री चित्रगुप्त की अवमानना की गई है।


आगे अजीत सिन्हा ने कहा कि श्री चित्रगुप्त क्या हैं..? इस संबंध में किसी को भी जाननी हो तो वे वेद - पुराणों का अध्ययन करें और श्री चित्रगुप्त के संबंध में किसी को प्रमाण चाहिए तो वे मुझ सहित सनातन धर्म ट्रस्ट, गोरखपुर से संपर्क कर सकते हैं।
अजीत सिन्हा ने अपने सनातन धर्म के वकील भाई - बहनों से अनुरोध किया है कि वे इस फिल्म के प्रदर्शन की रोकथाम के लिए वे भारत के सभी राज्यों के कम से कम दस जिलों में केस दायर कर मुकदमा लडें क्योंकि यह उनका धार्मिक और नैतिक कर्तव्य भी है और साथ में अपने मीडिया के भाइयों से अनुरोध किया है कि इस संबंधित न्यूज का प्रकाशन अपने चैनल, समाचार पत्र, पोर्टल इत्यादि के माध्यम से अवश्य उठायें ताकि सनातन की अवमानना करने वालों को कड़ी सीख दी जा सके।


साथ में अजीत सिन्हा ने इस फिल्म के पटकथा के लेखक, कलाकार, फाइनेंसर, निर्देशक इत्यादि से भी आग्रह की है कि यदि आप अपनी फिल्म को बहिष्कार होने से बचाना चाहते हैं और एक अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इस फिल्म को तब तक रिलीज होने पर रोक लगायें जब तक ग्रंथो का अध्ययन कर श्री चित्रगुप्त के संबंध में जान लेने के बाद आमूलचूल परिवर्तन न कर लें।


धर्म और धर्म के पात्र स्वरुप देवी - देवता सम्मानीय के साथ पूजनीय भी होते हैं और उन पर भद्दी कमेन्ट किसी भी सूरत में  सनातनियों के लिए बर्दाश्त के काबिल नहीं और इसके लिए मेरी समझ से सनातनियों से माफ़ी मांगने की भी आवश्यकता है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित