बी. आर. बी. कॉलेज में पांच विषयों में पीजी के पढ़ाई की अनुमति देना आइसा आंदोलन की जीत, आइसा ने निकाला विजय जुलूस

 बी. आर. बी. कॉलेज में पांच विषयों में पीजी के पढ़ाई की अनुमति देना आइसा आंदोलन की जीत, आइसा ने निकाला विजय जुलूस

वीमेंस कॉलेज में गृह विज्ञान से पीजी पढ़ाई के लिए संघर्ष जारी रखेंगी आइसा - प्रीति

 बी.आर.बी. कॉलेज को मॉडल कॉलेज का दर्जा देने व यू.आर., ए. एन. डी. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के शुरू कराने को ले जारी रहेगा आंदोलन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 अगस्त 2021)। आइसा बी.आर.बी. कॉलेज इकाई के बैनर तले गुरूवार को कालेज कैंपस से विजय जुलूस निकालकर कालेज गेट पर सभा किया. अध्यक्षता बी. आर. बी. कॉलेज इकाई अध्यक्ष आशीष देव तथा संचालन इकाई सचिव रवि रंजन ने किया। 

वहीं सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बी. आर. बी. कॉलेज समस्तीपुर में पांच विषयों मनोविज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य में पीजी की पढ़ाई की विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति प्रदान आइसा आंदोलन के अनवरत चले संघर्ष का परिणाम है। समस्तीपुर जिले के वाणिज्य व भूगोल विषय के छात्र को पीजी की पढ़ाई करने लिए विश्वविद्यालय जाना पड़ता था, सरकार उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने का ढिंढोंरा पीटती है लेकिन बी० आर० बी० कॉलेज से पांच विषयों में पढ़ाई की राजभवन से स्वीकृति दी है लेकिन पीजी कोर्स के लिए फंड एलॉट करने से बिहार सरकार मुंह मोड़ रही है।

आइसा द्वारा चलाए गए धारावाहिक धरना, प्रदर्शन, जुलूस, आमरण अनशन, वीसी एवं मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन समेत सैकड़ों आंदोलन चलाया जिसका परिणाम पांच विषयों से पीजी की पढ़ाई के लिए स्वीकृति मिली है। आइसा का छात्र हित में दर्जनों कामयाबी मिली है जिसमें से बी.आर.बी. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू होना महत्वपूर्ण जीत है। बी.आर.बी. कॉलेज भवन हीन था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी कॉलेज में बलिराम भगत की मूर्ति का अनावरण करने आए थे जिसमें आइसा मजबूती से मुख्यमंत्री का घेराव किया था जिसके बाद भवन के लिए साढ़े आठ करोड़ रू० का फंड देने की घोषणा किया था। 

आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि बी.आर.बी. में पूर्व में छः विषयों में पीजी की पढ़ाई होती थी लेकिन 2000ई. से पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई थी जिसे छात्र हित में आइसा 2013 से पी.जी. की पढ़ाई शुरू कराने एवं मॉडल कॉलेज का दर्जा देने को लेकर आंदोलनरत रहा है, अब पांच विषयों से पी.जी. पढ़ाई की स्वीकृति मिली है।

आइसा जिला सह - सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि महिलाओं को गृह विज्ञान से पीजी की पढ़ाई के लिए दरभंगा जाना पड़ता है इसलिए महिला कॉलेज में गृह विज्ञान से पीजी की पढ़ाई के लिए भी हमारा आंदोलन जारी है।

कार्यालय सचिव राजू झा एवं जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने कहा कि छात्रों की संख्या हजारों में ग्रेजुएशन पास पड़े हैं लेकिन पीजी की पढ़ाई के लिए सैकड़ों में ही सीट सीमित है इसीलिए यू. आर. कॉलेज रोसडा, ए. एन.डी. कॉलेज पटोरी में पीजी की पढ़ाई शुरू किया जाए एवं आर. बी. कॉलेज में 5 विषय के अलावा भी पीजी की पढ़ाई शुरू की जाए तथा समस्तीपुर कॉलेज में पीजी में सीट वृद्धि करने लिए आंदोलन जारी रखेगी आइसा! 

 वही विजय जुलूस में शामिल कार्यालय सचिव राजू झा, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, अभिषेक कुमार, राजू कुमार, प्रेम कुमार, सोनू कुशवंशी, दीपेश कुमार, नीतीश कुमार, शंकर कुमार, राहुल कुमार, अमरजीत, अजीत कुमार, अजय कुमार, विकास, रितिक कुमार इत्यादि थे। उपरोक्त जानकारी सुनील कुमार , जिला सचिव आइसा समस्तीपुर के द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित