कस्बेआहर के मुखिया पति सह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राय का हुआ असामयिक निधन, क्षेत्र में फैली शोक की लहर

 कस्बेआहर के मुखिया पति सह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राय का हुआ असामयिक निधन, क्षेत्र में फैली शोक की लहर

             माले टीम ने मौके पर जाकर श्रद्धांजलि दिया

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसंबर 2020 ) । ताजपुर प्रखण्ड के कस्बेआहर पंचायत के मुखिया नीला देवी के पति सह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राय (70) का असामयिक निधन बुधवार की तड़के उनके आहर स्थित आवास पर हो गई । उनकी अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है । निधन की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन को पहुंचने लगे हैं ।

 अंतिम दर्शन को पहुंचे भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मुखिया विनोद राय, भोला बिहारी, शिक्षक चंद्रशेखर राय, भाजपा के राजकुमार राय, राजद के कपील राय आदि ने उनके निधन न केवल कस्बे आहर बल्कि सम्पूर्ण ताजपुर क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है ।

माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि उनकी कमी को निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है ।

 स्थानीय लोगों ने बताया कि वे डायबिटीज एवं हृदयरोग से पीड़ित थे. तड़के चाय के लिए जगाये जाने पर वे मृत पाये गये । इससे परिजनों के होश उड़ गये । 

मृतक श्री अखिलेश राय अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री से भरा- पूरा परिवार छोड़ गये हैं । तमाम परिजनों के जुटने पर बुधवार की देर शाम अंतिम संस्कार की संभावना बताया गया है ।

उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से प्रेस को माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित