किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को चक्काजाम आंदोलन को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान

 किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को चक्काजाम आंदोलन को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान

चक्का जाम आन्दोलन की सफलता के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 फरवरी, 2021) । तीनों कृषि कानून को रद्द करने को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, जीतेंद्र सहनी, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में सधन जनसंपर्क अभियान चलाया गया ।

  इस दौरान माले एवं किसान नेताओं ने किसानों से मिलकर आंदोलन में भागीदारी दिलाकर शनिवार को 12 बजे से गांधी चौक से जुलूस में भाग लेकर चक्काजाम आंदोलन को सफल बनाने की अपील की ।

   किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून के साथ 2020 बिजली विधेयक वापस लेने को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा स्थानीय किसानों को लेकर लगातार संघर्षरत है और तीनों कानून रद्द किये जाने तक किसानों के कंधे से कंधे मिलाकर आंदोलन जारी रखेगी ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments