स्वरमल्लिका सम्राट स्वर से सुरो का संगम : स्वर मल्लिका सम्राट रेट्रो लुक गीतों का प्रोग्राम कार्यक्रम जयपुर में हुआ संपन्न

 स्वरमल्लिका सम्राट स्वर से सुरो का संगम :

स्वर मल्लिका सम्राट रेट्रो लुक गीतों का प्रोग्राम कार्यक्रम जयपुर में हुआ संपन्न

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ मनोज कुमार चौधरी की रिपोर्ट


जयपुर, राजस्थान ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2021 ) । स्वर मल्लिका सम्राट रेट्रो लुक गीतों का प्रोग्राम का फिनाले होटल शिव पैलेस देवी नगर जयपुर में संपन्न हुआ ।

उक्त कार्यक्रम के आयोजक रितु उमेश अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, अति विशिष्ट अतिथि एडीजीपी अमृत कलश , अजय भूपेश, शिवराज सिंह शेखावत, यश गौर, मनोज चौधरी भरतपुर,

उक्त कार्यक्रम के जज डॉ० साकेत माथुर ,सिंगर रहमान अली एवं सिंगर मिताली वर्मा, आयोजन कमेटी से संरक्षक अलका भाटी , ओम गोदारा, संयोजक रजनी दिनेश माथुर ,सपना राहुल जैन एवं सह संयोजक पुखराज प्रजापति  एंकरिंग कुलदीप गुप्ता द्वारा की गई!

एवं अन्य कृतिका गुप्ता ,पवन भिंडा,/आशा दुआ,मुक्ता मैनी ,रेखा गोयल, नवल किशोर गुप्ता, राज पारीक, सुरेंद्र सिंह शेखावत ,जय वशिष्ठ,  ममता शर्मा, डॉ सुधा गुप्ता ,शंकर गर्ग ,शालिनी माथुर ,शैलजा बंसल, मंजू साबू, नीलम गुप्ता, अक्षित मित्तल, कमल गौर रहे ।


संगीत में विनर फर्स्ट प्राइज भाविका अरोड़ा, सेकंड प्राइस सागर व्यास और थर्ड प्राइस सागर सिंघल भरतपुर निवासी को गया बच्चों में चेष्टा शर्मा ,मृदुल शर्मा , सक्षम शर्मा विजयी रहे रेट्रो लुक में पूनम खुराना, रीटा माथुर ,नीला सिंह, रुचि गुप्ता ,प्रियंका गोयल विजयी रहे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ मनोज कुमार चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित