भाजपा ने कायस्थ समाज को दिया फिर धोखा, मंत्री मंडल विस्तार में भी किया दरकिनार - सचिन श्रीवास्तव

 भाजपा ने कायस्थ समाज को दिया फिर धोखा, मंत्री मंडल विस्तार में भी किया दरकिनार - सचिन श्रीवास्तव

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा


योगी सरकार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर बीजेपी के प्रति समर्पित कायस्थ विधायकों एवं नेताओ को नहीं दिया सम्मान : अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् 


लखनऊ,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2021 )। अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव ने योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर एक बयान जारी कर कायस्थ समाज के असंतोष को व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर बीजेपी के प्रति समर्पित कायस्थ विधायकों एवं नेताओ को सम्मान नहीं दिया। इस अवसर पर आगे उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज के नेताओ में फ़ूट का फायदा बीजेपी उठा रही है। यही कारण है कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी में कायस्थ समाज को उतना प्रतिनिधित्व नहीं मिला जिसके वो हकदार है।

बीजेपी के कायस्थ नेताओ को ये समझना चाहिए कि आप अपने समाज के लोगों को साथ लेकर नहीं चलेंगे तब तक आपको कोई राजनीतिक दल सम्मान नहीं देगा। दूसरे दलों से आकर नेता मंत्री विधायक सासंद बन रहे लेकिन वर्षो से बीजेपी के लिए कार्य करने वाले जमीनी स्तर के कायस्थ कार्यकताओं को सरकार मे रहने पर कोई सम्मान नहीं मिला। आने वाले समय में संगठन कायस्थ समाज मे जागरुकता अभियान चलायेगा। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव मे कायस्थ समाज मजबूती के साथ मतदान करके अपना हक पा सके। उपरोक्त वक्तव्य सचिन श्रीवास्तव ने प्रेस कार्यालय को वाट्सएप माध्यम से दिया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित