एण्टीकरप्सन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बघौल व गैवाल में किया बाढ़ पीड़ितों का निरीक्षण लिया हाल समाचार
एण्टीकरप्सन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बघौल व गैवाल में किया बाढ़ पीड़ितों का निरीक्षण लिया हाल समाचार
दरभंगा ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच किया गया राहत वितरण
बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2020 ) । बहेड़ी प्रखंड के भच्छी पंचायत के मुखिया मणिकांत यादव उर्फ प्रिंस सह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार प्रदेश सचिव ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर दक्षिणी पंचायत का उन्होंने बहेड़ी प्रखंड के बघौल एवं गैवाल में बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और बाढ़ पीड़ितों के बीच अपने निजी कोष से बघौल गांव में एक नाव गैवाल गांव में एक नाव एवं उजैना गांव में एक नाव उपलब्ध कराया साथ ही उन्होंने गैवाल में राहत सामग्री का वितरण किया ।
पानी पानी नजर आ रहा चहूंओर
त्रिपाल एवं विस्कूट का वितरण किया साथ ही श्री यादव ने कहा कि हम हरेक परिस्थिति में आप सभी के साथ हूं आगे भी आप लोगों को हरसंभव मदद करूंगा तथा हायाघाट विधानसभा के निसं गरीब के लिए इमरजेंसी में निशुल्क एंबुलेंस के लिये इस नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं 9939842229 तथा मैंने बाढ़ राहत का मुआवजा दिलाने के लिए सरकारी अधिकारियों से संपर्क कर रहा हूं अगर आप लोगों को किसी भी चीज की जरूत है तो बेझिझक हम से कह सकते है। हम हरसंभव मदद को तैयार हूं मौके पर दिपक कुमार, नवीन कुमार, राम मिलन, सुमित कुमार, राजा कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर कार्यालय से चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments