1981 जेल गोली कांड के खिलाफ एस एफ आई ने निकाला मशाल जुलूस
1981 जेल गोली कांड के खिलाफ एस एफ आई ने निकाला मशाल जुलूस
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
मशाल जुुुलूूूस मेें शामिल छात्र नेतागण
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जनवरी, 2021 ) । भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई ) जिला कमिटी के द्वारा शहीद साथी लाल बहादुर राय पर 1981 जेल गोली कांड के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जिला कार्यालय से इंकलाब जिंदाबाद,1981 जेल गोलीकांड मुर्दाबाद, शहीद साथी लाल बहादुर राय अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, अमर शहीदों का पैगाम जारी रहेगा।
यह संग्राम आदि नारें लगाते हुए गांधी स्मारक चौराहा पहुंची। जहां एक सभा हुई।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की। सभा को जिलामंत्री आनंद कुमार, पूर्व जिलामंत्री सुबोध कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ राय, रवीश कुमार, गुंजन कुमार आदि ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज से 40 साल पहले सन् 1981 में शहीद साथी लाल बहादुर राय छात्रों के ज्वलंत सवालों को लेकर जेल के सलाखों में बंद किए गए।
जेल के अंदर उन पर हमला किया गया और वे अपनी जान गवा दिए। छात्रों के जिस सवाल को लेकर वे शहीद हुए।वह सावल आज भी गहराया हुआ है। शैक्षणिक अराजकता,शिक्षा का निजीकरण,फीस बढ़ोतरी आदि आज भी कायम है। शहीद साथी लाल बहादुर राय के शहादत को हम बेकार नहीं होने देंगे।
21 जनवरी को उनके स्मारक स्थल पर सभा के माध्यम से उनके शहादत के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेंगे। मौके पर पुष्पम कुमार,हिमांशु कुमार ,प्रभात कुमार, कृष्णा कुमार, निर्दोष कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, रूपेश कुमार, मुस्कान कुमार, अंजन कुमार, रणबीर कुमार, रविन्द्र कुमार, मो० अब्रारुल हक, मो० अबुब बकर, मो० जाहिद सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments