फादर स्टेन स्वामी की हत्या के खिलाफ एसएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन

 फादर स्टेन स्वामी की हत्या के खिलाफ एसएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

               हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करे छात्र नेता

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई 2021)।  भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई से जुड़े छात्रों द्वारा शहर के मोहनपुर स्थित आजाद नगर मोहल्ला में अपने आवास से फादर स्टेन स्वामी के प्रायोजित हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

फादर स्टेन स्वामी के हत्या पर एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि वे आदिवासी और मानवाधिकार के लिए काफी संघर्ष किया करते थे।उन्हें सरकार ने एक साजिश के तहत एक मामला में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जेल में वे काफी गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।इसके बावजूद उन्हें समय से हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया गया।क्योंकि सरकार की मंशा उनकी हत्या करना था।अंतिम समय में सरकार द्वारा जानवरों की तरह पैरों में जंजीर बांधकर मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनका निधन हो गया।इससे यह स्पष्ट होता है सरकार ने उन पर काफी जुल्म और अत्याचार कर विरोध के स्वर को कुचलने का काम किया। इसलिए इस जुल्मी और सनकी तानाशाह सरकार को कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द झूठे मुकदमे में फंसाया के राजनीतिक कैदियों को रिहा करें अन्यथा पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रणधीर कुमार सिंह,भवानी प्रसाद सिंह,चंदन कुमार आदि शामिल थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित