केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण खत्म करने पर छात्रों का फूटा गुस्सा

 केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण खत्म करने पर छात्रों का फूटा गुस्सा

जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से उटपटांग काम करने में ही माहिर है केंद्र सरकार ने नीट की परीक्षा में ओबीसी केंद्रीय आरक्षण समाप्त करना सामाजिक न्याय के ऊपर हमला हैं : संतोष कुमार सिन्टू

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2021 ) । भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) विभूतिपुर अंचल कमेटी के द्वारा नरहन, बोरिया रोड सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। केंद्र सरकार के द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने पर आक्रोशित हो उठे छात्रों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद, नीट में ओबीसी का आरक्षण खत्म करना बंद करो, शिक्षा का निजीकरण, बाजारीकरण करना बंद करो, ओबीसी 27% आरक्षण को लागू करो, जैसे गगनचुंबी नारे लगाऐ । उसके बाद संक्षिप्त सभा की । जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के छात्र नेता आलोक कुमार ने किया ।

उक्त संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए SFI के पूर्व जिला मंत्री बिहार राज्य कमेटी सदस्य संतोष कुमार सिन्टु ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से उटपटांग काम करने में ही माहिर है केंद्र सरकार ने नीट की परीक्षा में ओबीसी केंद्रीय आरक्षण समाप्त कर सामाजिक न्याय के ऊपर ही हमला नहीं किया बल्कि संविधान के ऊपर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है ऐसा करके सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे छात्र संगठन एसएफआई कभी बर्दाश्त नहीं करेगी मजबूर होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगी  इस संक्षिप्त सभा में आदर्श कुमार प्रियांशु कुमार राजा मलिक अनुराग कुमार आदि ने अपने विचार प्रकट किए ।  उपरोक्त जानकारी छात्र नेता आलोक कुमार एसएफआई द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित