डीवीकेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया सड़क जाम कॉलेजकर्मी को बनाया बंधक

डीवीकेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया सड़क जाम कॉलेजकर्मी को बनाया बंधक

सड़क मार्ग जाम कर प्रदर्शन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने किया 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2021 ) । विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित डीवीकेएन कॉलेज नरहन के आक्रोशित छात्र छात्राओं ने खोकशाहा नरहन के मुख्य पथ को घंटोंभर जाम कर दिया। और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं एवं छात्र नेता ने बताया कि कॉलेज में कॉलेज कर्मी मनमानी कर रहे हैं विद्यार्थी से नामांकन के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं।

जिसका विगत दिन छात्र नेता विरोध किया था और कॉलेज कर्मी को बंधक बनाया था जिसमें कॉलेज के 5 सदस्य टीम₹11 लेकर नामांकन करने का निर्णय लिया था। लेकिन 1 सप्ताह के बाद ₹11 के बदले ₹230 ले रहे हैं।

जिसको लेकर कॉलेज गर्मी को बंधक बनाया गया कॉलेज के मुख्य द्वार मैं ताला लगाकर सड़क जाम किया गया है।उन सड़क जाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं को शांत कर आए। और कॉलेज गर्मी से बात की। वहीं प्राचार्य और प्रधान लिपिक अनुपस्थित थे।

जिसको लेकर छात्र और कॉलेज प्रशासन के बीच बात नहीं बनी। अंत में विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोसरा एसडीओ, मौजूद पुलिस बल एवं स्थानीय मुखिया के पहल पर सड़क जाम हटी। वही अनिश्चितकालीन समय तक के लिए कॉलेज कर्मी बंधक बने हुए थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित