एसएफआई ने डीबीकेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेन्द्र मिश्र की विदाई समारोह पर पाग चादर फूल माला पहनाकर दिया अश्रुपूरित विदाई
एसएफआई ने डीबीकेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेन्द्र मिश्र की विदाई समारोह पर पाग चादर फूल माला पहनाकर दिया अश्रुपूरित विदाई
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
पूर्व प्राचार्य की विदाई समारोह आयोजित कर दिया गया विदाई
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2021 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई विभूतिपुर अंचल कमेटी के द्वारा dbkn कॉलेज नरहन के पूर्व प्राचार्य महेंद्र मिश्र जी का विदाई समारोह कॉलेज परिसर में मनाया गया इस विदाई समारोह में पूर्व प्राचार्य को पाग चादर फूल माला पहनाकर विदाई किया गया ।
इस मौके पर एसएफआई के पूर्व जिला मंत्री संतोष कुमार सिंटू छात्र नेता बैजनाथ कुमार अंचल मंत्री सूरज कुमार एसएफआई नेता संजय कुमार नितिस कुमार बिट्टू कुमार दिलीप जी नरेंद्र जी विनय जी पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे इस मौके पर छात्रनेता ने संबोधित करते हुए प्रोसेसर महेंद्र मिश्र कहे कि इस कॉलेज में 40 वर्षों तक विद्यालय में कार्य किए बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिला जाते-जाते सभी सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एक अच्छे शिक्षक की कमी महाविद्यालय को हमेशा खलती रहेगी ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments