विवाह के गठबंधन में क्यों डालते हैं 05 चीजें...?

 विवाह के गठबंधन में क्यों डालते हैं 05 चीजें...? 

जनक्रांति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट 


                      विवाह गठबंधन

समाचार डेस्क,पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2021 )। विवाह के लिए "गठबंधन" करते समय वर और वधू के बीच एक कपडे़ पर सिक्का "पैसा", पुष्प, हल्दी, दूर्वा और अक्षत, पांच चीजें बांधी जाती हैं, और दोनों के कंधों पर रखी जाती है। जिस का यह मतलब है की दोनों अब से दाम्पत्य जीवन के जैसे भी पल हो दोनों मिलकर बराबर की जिम्मेदारी निभायेंगे, जिनका अपना-अपना महत्व है-

"सिक्का"-- यह इस बात का प्रतीक है कि धन पर विवाद नही होगा तेरा-मेरा कहकर, इससे वैवाहिक जीवन में दरारे नहीं आने देंगे।धन की बिशेषता को दोंनो समझेंगे और बचत करेंगे ताकी जीवन-शैली को संतुलित बनाकर रखसके। 

"पुष्प"-- प्रतीक है, प्रसन्नता और शुभकामनाओं का। दोनों सदैव हंसते-खिलखिलाते रहें, एक-दूसरे को देखकर प्रसन्न हों, एक-दूसरे की प्रशंसा करें।

"हल्दी"-- आरोग्य और गुरू का प्रतीक है। एक-दूसरे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए प्रयत्नशील रहें। मन में कभी हीनता न आने दें। हल्दी छूने से रंग व सुगंध छूने वाले को चढ़ता है। अतः ज़रूरी निर्णय में आपसी परामर्श करें।

"दूर्वा"-- प्रतीक है कि कभी प्रेम भावना न मुरझाने देना। दूर्वा का जीवन तत्व कभी नष्ट नहीं होता। सूखी दिखने पर भी यह पानी में डालने पर हरी हो जाती है। ठीक इसी तरह दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए अटूट प्रेम और आत्मीयता बनी रहे।

"अक्षत, चावल"-- अन्नपूर्णा का प्रतीक है, परिवार जो अन्न कमाएं, उसे अकेले नहीं, बल्कि मिल-जुलकर खाएं। परिवार के प्रति सेवा और उत्तरदायित्व का लक्ष्य भी ध्यान में रखें।अन्न का अनादर और दुरुपयोग नहीं होगा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नागेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित