हसनपुर थाना अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घा

 हसनपुर थाना अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन करते थानाध्यक्ष

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जनवरी, 2021) । समस्तीपुर जिला के  हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत अंतर्गत रामजानकी स्टेडियम परोरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने फीता काटकर किया । 
उद्घाटित मैच बैलोन बनाम बेला के बीच खेला गया । 
मैच शुरू होने से पूर्व हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने  बल्लेबाजी करते हुए कई आकर्षक शॉट खेले । वही एमएनटी न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो चीफ पंकज बाबा ने उन्हें गेंदबाजी किए । 


बेला के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । वहीं बैलोन  की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 120 रन बनाए । इसके जवाब में बेला की टीम ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । 
 इस तरह बेलोन की टीम ने बेला की टीम को 33 रन से पराजित किया ।


 मैन ऑफ द मैच बैलोन के सुनील कुमार को दिया गया । 
 मौके पर दूधपुरा के पूर्व मुखिया जनार्दन यादव. डॉ अरविंद यादव पूर्व सरपंच, चांदसी महतो, सुनील यादव उपस्थित थे । उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक पिंटू कुमार, रमन बाबा, उज्जवल कुमार वहीं  कॉमेंटेटर   संतोष कुमार, रुकेश कुमार, स्कोरर  दीपक कुमार , राजेश सर के साथ एंपायर के भूमिका में विपिन कुमार यादव एवं लालू कुमार यादव थे ।

 
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments