के.जी.एन. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उमड़ी भारी भीड़ - कप पर हुआ त्रिमोहान का कब्ज़ा

 के.जी.एन. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उमड़ी भारी भीड़ - कप पर हुआ त्रिमोहान का कब्ज़ा

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

 के.जी.एन. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में मौजूद दर्शक अतिथि

जाले/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जनवरी, 2021) । जाले प्रखण्ड के मलिकपुर गाँव में स्थित श्री रॉय जी बाबा स्टेडियम में मिथिला लाइव 24 के बैनर तले आयोजित केजीएन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को थेनगोल फाइटर सीतामढ़ी और परवेज़ एलेवन के बीच खेला गया । दर्शकों से खचा खच भरे इस कड़े मुकाबले में परवेज़ इलेवन त्रिमोहान की टीम ने 55 रनों से जीत हासिल कर टूर्नामेंट के 25वें सत्र पर अपना कब्ज़ा जमा लिया । प्रतियोगिता के संरक्षक मो. इम्बेसात आलम असद ने बताया की पहले खेलते हुए परवेज इलेवन त्रिमोहान की टीम 19.2 पर ऑल आउट पर 162 रन बनाए। मो. सद्दाम ने बताया के सिराज ने 68 एवं इफ्तेखार ने 51 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी ठेंगौल की टीम 17.3 ओवर में ही सिमट गई। जिसमे काशिफ ने 52 रन और अब्दुल्लाह ने 4 विकट लिया।

मो. दिलशाद ने बताया के मैन ऑफ द मैच मो. सिराज को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष क़ारी सोएब थे। विशिष्ट अतिथि आशा हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. खालिद सलमान, अतिथि अज़्मतुल्लाह अबु सईद, फैज़ान सरवर, मो.कलाम, मो. राशिद थे। मैन ऑफ द सीरीज का टाइटल बशारत को मिला । बेस्ट बल्लेबाज मो. सिराज, बेस्ट बॉलर अब्दुल्लाह, बेस्ट फील्डर मो. परवेज़ तथा बेस्ट वीकेट कीपर इफ्तेखार रहे। इस दौरान प्रतियोगिता के संयोजक मो. रब्बन, मो. बबलू, जियाउर्रहमान गोल्डन, मो. ज़ियाउद्दीन, मो. सलाहुद्दीन, सीताराम सहनी,एबादुल्लाह फ़ैज़ी, दिलनवाज़ सैफ़ी, मो.फहद मौजूद थे। इस अवसर पर मिथिला लाइव 24 की ओर से ने मुख्यतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रतियोगिता के सभी आयोजनकर्ता को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया । और सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित