राम जानकी स्टेडियम परोरिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच बेहट v/s बरैपुरा के बीच खेला गया
राम जानकी स्टेडियम परोरिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच बेहट v/s बरैपुरा के बीच खेला गया
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जनवरी, 2021 )। समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत राम जानकी स्टेडियम परोरिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच बेहट v/s बरैपुरा के बीच खेला गया । जिसमें बेहट की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया ।
बरैपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 223 रन बनाये जवाब में बेहट की टीम सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए । इस तरह बरैपुरा की टीम ने बेहट को 69 रन से पराजित किया ।
वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरैपुरा के सौनाव कुमार को दिया गया ।उक्त टूर्नामेंट के आयोजक :रमन बाबा. पिंटू कुमार ठाकुर, उज्जवल कुमार सहित कॉमेंटेटर :- उज्जवल कुमार,भोला कुमार, स्कोरर :दीपक कुमार, राजेश सर, राजगीर कुमार, एंपायर- विपिन कुमार यादव, सुनील कुमार मुख्य थे ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments