आशा, ममता, आंगनबाड़ी, रसोईया के मांग दिवस पर ऐपवा ने दिया एकजुटता धरना

 आशा, ममता, आंगनबाड़ी, रसोईया के मांग दिवस पर ऐपवा ने दिया एकजुटता धरना

स्कीम वर्कर्स को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं 50 लाख का जीवन बीमा दो- बंदना सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2021)। आशा, ममता, आंगनबाड़ी एवं विधालय रसोईया के संगठन आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन द्वारा सोमवार को घोषित अखिल भारतीय मांग दिवस के समर्थन में शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा) द्वारा कोरोना लाकडाउन का पालन करते हुए एकजुटता धरना दिया गया । 


  आशा, ममता, आंगनबाड़ी एवं विधालय रसोईया को 10 हजार रूपये का मासिक कोरोना भत्ता देने, सभी स्कीम वर्कर्स को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा करने, कोरोना काल के 50 लाख के जीवन बीमा योजना को बिना शर्त के सभी स्कीम वर्कर्स पर लागू करने, कोरोना ड्यूटी के दरम्यान सभी स्कीम वर्कर्स को सुरक्षात्मक उपकरण देने, वर्कर्स का बकाया भुगतान करने के फेडरेशन के मांग को अक्षरशः समर्थन करते हुए सरकार से मांग माने जाने की मांग ऐपवा नेताओं ने की । ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीलम देवी, प्रमिला देवी आदि ने धरना में भाग लिया । 


  इस आशय से संबंधित जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि संबंधित सभी विभागों का कार्य निचले स्तर पर उक्त स्कीम वर्कर्स के द्वारा ही कराया जाता है । अगर ये वर्कर्स अपने को अलग कर लें सरकार की सभी योजना धरी की धरी रह जाएगी । लेकिन एक ही कार्य के लिए नियमित सरकारी कर्मी को करीब हरेक प्रकार की बुनियादी सविधायें दी जाती है ।  वहीं स्कीम वर्कर्स को सारी सुविधाओं से वंचित किया जाता है. सरकार की यह रवैया स्कीम वर्कर्स के साथ अन्याय है । सरकार स्कीम वर्कर्स के मांगों को पूरा करें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित