पानी की समस्या को लेकर शहरवासी उतरे सड़क पर सड़क मार्ग को जाम कर पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम आंदोलन

 ब्रेकिंग न्यूज : 

पानी की समस्या को लेकर शहरवासी उतरे सड़क पर सड़क मार्ग को जाम कर पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम आंदोलन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पानी की समस्या को लेकर शहर वासी सड़क मार्ग को जामकर शुरू किया सरकार विरोधी आंदोलन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर शहर वासियों को पीने की पानी की हुई किल्लत तो उतर पड़े जिला प्रशासन के विरोध में सड़क पर ।

बताते हैं कि पेठिया गाछी मुहल्ले के लोगों द्वारा पीने की पानी की समस्या विगत् 20 दिनों से  उत्पन्न होने और इसपर नगर निगम प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।

इसको लेकर शहरवासी आक्रोशित होकर आज सुबह से ही पानी की समस्या को सुधारने के लिए पेठिया गाछी मुख्य मार्ग मगरदही घाट - गुदरी रोड - रोषड़ा जाने वाली सड़क मार्ग को जाम कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पानी की किल्लत को दूर करने की मांग कर रही है ।

आन्दोलनकारियों से वार्ता के लिए सड़क मार्ग को जाम की मुक्ति के लिए स्थल पर समाचार लिखे जाने तक कोई भी वरीय प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद नहीं हो सके है। इस पर जब जिलाधिकारी के सरकारी दूरभाष पर संवाददाता द्वारा संपर्क किया गया तो कॉल नहीं उठाया गया वहीं नगर निगम प्रशासन की भी कॉल नहीं लग रहा है।


ताजुब्ब की बात है की शहर के लोग पानी -पानी कर रहे हैं इसको लेकर सुबह से ही सड़क मार्ग अवरुद्ध कर हो हंगामा कर रहे हैं लेकिन जाम स्थल से 500 फलांग की दूरी पर निवास स्थान के साथ ही कार्यालय रहने के बावजूद किसी भी जिला प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग सकी हैं ।



जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित