काफी जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ महात्मा गली में वर्षों से ठप नाले की कचरें की सफाई कार्य दो दिन से लगातार कार्यरत है नगर निगम कर्मचारी

 काफी जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ महात्मा गली में वर्षों से ठप नाले की कचरें की सफाई कार्य दो दिन से लगातार कार्यरत है नगर निगम कर्मचारी  


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


नाले की कचरें की सफाई कार्य के साथ ही कचरे का उठाव करते नगर निगम के सफाई कर्मचारी टीम

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मई,2022)। समस्तीपुर प्रखंडान्तर्गत मुसापुर पंचायत के महात्मा गली धरमपुर में बने नाले के कचरे की सफाई कार्य ग्रामीणों के काफी जद्दोजहद के बाद सफाई कार्य सोमवार से शुरू किया गया।

मालूम है की पहले उक्त टोला के मुहल्ला मुसापुर पंचायत के तहत आता था लेकिन नगर निगम बनने के बाद उक्त पंचायत नगर निगम समस्तीपुर के क्षेत्र से जुड़ जाने के कारण नगर निगम क्षेत्र में आ गया ।

अब बिना परिसिमन और वार्ड सीमा गठन के  शहरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

फिलहाल लोगों की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों के मांग पर नगर आयुक्त के पहल पर नगर निगम क्षेत्र से जुड़े पंचायतों में मुसापुर, दूधपुरा,धुरलख, शंभूपट्टी, कर्पूरी ग्राम की देख रेख साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम के राजकुमार पाण्डेय प्रोग्राम कॉर्डिनेटर को दिया गया है।

इनके साथ दो जमादार श्याम जी चौधरी व आकाश कुमार के साथ  सफाई लेवर कर्मचारी ०६ दिया गया है ।

जिनके द्वारा मुसापुर पंचायत के महात्मा गली में नाले की कचरे की विगत ०२ दिन से नाले की साफ सफाई वृहत् पैमाने स्तर से शुरू किया गया।

मौके पर मुहल्ले के संतोष कुमार सिन्हा, रमेश शंकर प्रसाद, हरिशंकर प्र० श्रीवास्तव, पिंकी राय, लालबाबू राय, अशोक कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य पति राजीव कुमार सिंह ( गुड्डू सिंह) , विश्वनाथ शर्मा, भोला राय, राजेश पासवान, श्यामलाल पासवान, सुर्यमुखी देवी , राजेश कुमार वर्मा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित