एक महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने सोमवार को आत्मदाह करने की दी धमकी
एक महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने सोमवार को आत्मदाह करने की दी धमकी
थाना जसराना की निवासी संगीता शर्मा ने एसएसपी कार्यालय पर कल प्रातः सुसाइड करने की दी धमकी
जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र विनोद कुमार गौतम ब्यूरो चीफ आगरा मंडल की रिपोर्ट
फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 फरवरी, 2021 ) । जिला फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के कुतक पुर गांब की युबती न्याय न मिलने के कारण कल आत्म हत्या की दे रही धमकी ।
सोशल मीडिया पर बायरल हो रही खबर।
संगीता का कहना है कि उनकी शादी 22 दिसंबर 2019 को कृष्ण कुमार पिता सत्यवीर शर्मा निवासी गांव मितौली थाना राया जिला मथुरा के साथ तय हुई थी। और उनकी गोद भराई की भी रस्में पूरी हो गई थी। पिता से 20 लाख रुपया दहेज के रूप में मांगा गया था पिता गरीब थे उनका पूरा पैसा ना होने के कारण लड़के ने शादी तोड़ने का फैसला लिया और उसी बीच में लड़के लड़की के 9 महीने के संबंध भी रहे लेकिन लड़के को ना कानून का डर है और ना ही संगीता की इज्जत का ख्याल।और उसने किसी अमीर लड़की के साथ शादी करने का फैसला किया और संगीता को ऐसे ही छोड़ दिया संगीता ने लड़के को बहुत विनती की लेकिन उसने एक भी नहीं सुनी। लड़का एक ही हट पर अड़ा रहा कि वह संगीता से अब शादी नहीं करेगा संगीता ने दुखी होकर पुलिस का सहारा लिया । लेकिन पुलिस भी बिक गई और थाना जसराना की पुलिस से विवेचना ट्रांसफर करवा कर क्राइम ब्रांच में भी गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई संगीता का कहना है कि वह एसएसपी अजय कुमार पांडे के पास भी कई बार मन्नत लेकर गई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और आज संगीता ने हाल ही में एक वीडियो वायरल किया है वह एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने की धमकी दे रही है उसका कहना है कल सुबह 10:00 बजे व एसएसपी कार्यालय पर केरोसिन डालकर के आत्महत्या करेगी।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विनोद कुमार गौतम आगरा मंडल ब्यूरों की ग्रुप रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments