चुनाव प्रचार प्रसार वाहन के पीछे गये युवक का शव बुढ़ी गंडक नदी से हुआ बरामद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर किया सड़क मार्ग को जाम

 चुनाव प्रचार प्रसार वाहन के पीछे गये युवक का शव बुढ़ी गंडक नदी से हुआ बरामद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर किया सड़क मार्ग को जाम

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन  सूचना पर बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए जाम को कराया समाप्त

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अक्टूबर,2021) । बेगूसराय में 16 अक्टूबर से लापता 02 बच्चों के शव बूढ़ी गंडक में मिले हैं। दोनों के शरीर पर एसिड डालकर शव को पानी में फेंक दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। परिहारा ओपी क्षेत्र की बहुआरा पंचायत के चमराही के हिमांशु उर्फ गोलू ( 7 ) पिता सूर्य नारायण महतो और हर्ष कुमार ( 11 ) पिता रामज्ञान महतो शनिवार सुबह करीब 10 बजे से लापता थे।


बताया गया कि वे गांव में चुनाव प्रचार करने आए वाहन के पीछे निकले थे। दोनों चचेरे भाई थे। फिलहाल घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है। लोगों को समझाने में जुटी है।
पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन परिजनों ने बताया कि बच्चों के लापता होने की सूचना परिहारा थाना को दी गई थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने दोनों बच्चों की हत्या कर शव को बहियार के पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया।
वहीं, कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित चमराही के ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया मेन रोड के पास जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 घंटे में प्रशासन ने मामले में संज्ञान नहीं लिया। बताया गया कि 05 साल पहले श्याम नारायण महतो का बेटा रूपेश कुमार ( 12 ) बेला चौक से लापता हो गया था। उसकी बरामदगी अभी तक नहीं हुई। तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई है। बताते हैं कि बेगूसराय में शनिवार की सुबह से लापता दो चचेरे भाइयों की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया सड़क को जाम कर दिया।

घटना परिहारा ओपी क्षेत्र की बहुआरा पंचायत के चमराही गांव की है। इसके बाद थक-हार कर परिजनों ने घटना की सूचना परिहारा ओपी पुलिस को दी। लेकिन, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आक्रोशित चमराही के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह बखरी -खगड़िया मुख्य पथ को जाम कर दिया।


बताया जाता है कि इसी परिवार के श्यामनारायण महतो का 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार भी पांच साल पूर्व बेला चौक से लापता हो गया था। लेकिन, वह बच्चा भी अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
घटना की सूचना पर बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम को खत्म कराया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्र किशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित