भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई थाने को दिया हत्या करने की शिकायत
भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई थाने को दिया हत्या करने की शिकायत
जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट
काम कराने के नाम पर गाँव के ही रामबली महतो के पुत्र रतन महतो एवं संतोष महतो भाई को पंजाब ले गये थे,कोई सूचना दिये बगैर बाद में उसकी हत्या कर घर छोड़ गये।हत्या करने की मृतक के पीड़ित भाई ने थाना में किया शिकायत
बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई, 2022)। एक भाई अपने भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है । उसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। बताते चलें कि मामला बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव की है।
पीड़ित भाई अजय चौधरी के मुताबिक उसके छोटे भाई रणवीर चौधरी को काम कराने के नाम पर गाँव के ही रामबली महतो के पुत्र रतन महतो एवं संतोष महतो पंजाब ले गये थे,कोई सूचना दिये बगैर बाद में उसकी हत्या कर घर छोड़ गये।
हत्या करने की शिकायत पीड़ित भाई ने थाना में किया लेकिन मामला दर्ज नही होता देख न्यायालय में दिनांक 17 जून को परिवाद पत्र दायर किया, किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश ने बखरी थाना को मामला दर्ज करने का आदेश दिया तब जाकर दिनांक 10 जुलाई को थाना कांड संख्या 226/22 के तहत दोनों आरोपी को धारा 302, 341, 323, 120 बी, 147,365 में नामजद किया गया।
इधर पीड़ित अजय चौधरी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वे कई बार थाना कहने के लिए गये।अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी बेगूसराय को आवेदन देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी वो न्याय करने की गुहार लगा चुके है। लेकिन हत्या का आरोपी खुले आम गाँव में घुम रहा है और मुकदमा उठाने की धमकी दे रहा है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments