रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

                             राहत सामग्री का वितरण किया गया

सरायरंजन/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रेज इंडिया फाउंडेशन अपनी टीम के साथ सरायरंजन प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग हाई स्कूल के कोरेन्टाईन टाइम सेंटर पर बाहर से आए हुए  मजदूरों को जरूरत के कुछ जरूरी सामान जैसे चुरा मिक्चर गुड़ बिस्किट सर्फ साबुन कोलगेट ब्रश वगैरह का वितरण लगभग 100 लोगों के बीच किया । रेज इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मिनहाज कमाल, उनके साथ टीम में  नबी आजाद, शारिक कमाल , मोहम्मद इरशाद , मोहम्मद मुर्शीद ,चंदन कुमार ,राहुल सिंह ,वगैरा मौजूद थे यह संस्था जब से लॉग डॉन शुरू हुआ है उसी वक्त से दिल्ली में बिहार के लोगों को खाने का पैकेट  एवं सूखा खाने का सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाती रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित।  Published by Rajesh Kumar verma 

Comments