जिला स्वयं सेवी संस्था संघ द्वारा ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री किया गया वितरण
जिला स्वयं सेवी संस्था संघ द्वारा ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री किया गया वितरण
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
राहत वितरण करते स्वंयसेवी संगठन के लोग
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) । जिला स्वयं सेवी संस्था संघ, समस्तीपुर द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के प्रधान कार्यालय दुधपुरा में राहत सामग्री बांटी गई । 50 गरीब जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री,साड़ी, साबुन, मास्क विटामिन ए की गोली आदि का वितरण किया। वितरण में सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन किया गया ।
संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।इस अवसर पर जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू ने कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इस बीमारी से इलाज के लिए सटीक दवा या टीका अभी उपलब्ध नहीं है, अतः बचाव ही सर्वोपरि है। जिसके लिए घर से अनावश्यक बाहर निकलना, चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का ध्यान रखना, हाथों को बार बार साबुन से साफ करने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया। सार्वजनिक जगहों पर थूकने से कोरोना वायरस फैलता है, अतः ऐसी आदत छोड़ने की जरूरत उन्होंने बताई। मौके पर शिक्षा विद वीणा कुमारी , डॉक्टर मिथिलेश कुमार ,अध्यक्ष चेतना सामाजिक संस्था सुरेंद्र कुमार सचिव जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र ,ब्रजकिशोर कुमार निदेशक ईडन पब्लिक स्कूल,दीपक कुमार सचिव युवा शौर्य, राकेश कुमार कर्ण, सचिव, हंस ज्योति सेवा संस्थान ,डॉo एo केo पांडेय, विजय कुमार सुमन सचिव सत्यजीत फॉउंडेशन, संजू शर्मा सचिव संजना संकल्प फाउंडेशन, माला कुमारी,समन्वयक, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र ग्रामीण समाज कल्याण संस्थान के सचिव, रवि रंजन भारद्वाज हरि शंकर झा दधिची सेवा संस्थान आदि ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये । वहींं धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार बब्लू ने किया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments