रोसड़ा थाना परिसर में पुलिस पब्लिक गणमान्य लोगों के साथ नए थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने किया बैठक का आयोजन

 रोसड़ा थाना परिसर में पुलिस पब्लिक गणमान्य लोगों के साथ नए थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने किया बैठक का आयोजन

 जनक्रांति कार्यालय संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट

किसी भी व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा : थानाध्यक्ष रोषड़ा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर,2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अन्तर्गत रोषड़ा थाना परिसर में पुलिस पब्लिक गणमान्य लोगों के साथ नए थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बैठक का आयोजन किया । जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार नायक पब्लिक गणमान्य ने किया। इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों ने अपना अपना परिचय दिए, इसके बाद स्थानीय समस्याओं से लोगों ने थानाध्यक्ष को रुबरु कराया । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रोसड़ा थाना में दिए गए सरकारी नंबर पर आम लोगों की बात नहीं सुनने की शिकायत की । थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बारी बारी से जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों की बात को गंभीरता से सुना। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में शांति बहाली की अपनी प्राथमिकता बताया उन्होंने कहा की पीड़ित व्यक्तियों के साथ अच्छे ढ़ंग से व्यवहार किया जाएगा।

किसी भी व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा । उन्होंने भरोसा दिलाते हुए अपना प्राइवेट नंबर भी लोगों के बीच सार्वजनिक रूप से जारी किया और कहा किसी भी समय मेरे नंबर पर बात कर सकते हैं । जिससे त्वरित कार्रवाई किया जा सकता है। उन्होंने आए हुए गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग पुलिस का सहयोग करें ,पुलिस आपको सहयोग करेगी !

,जनप्रतिनिधियों का सहयोग अति आवश्यक होगी बैठक में अध्यक्षता कर रहे सत्येंद्र नायक कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र साहनी, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिवस महतो, मुखिया प्रवीण महतो पूर्व सरपंच संगीता देवी ,बबलू सिंह मुखिया सरपंच चंद्रभूषण राय श्याम बाबू सिंह पूर्व मुखिया मोहम्मद जाकिर हुसैन, शिक्षक शमशेर खां, सरपंच पति भगलू यादव सहित रोसड़ा थाना क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

समस्तीपुर कार्यालय से कार्यालय संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित