तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले जरूरतमंद लोगों के बीच राहत कीट का किया गया वितरण

तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले जरूरतमंद लोगों के बीच राहत कीट का किया गया वितरण

सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया राहत वितरण

सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई, 2020 ) ।  जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत बोहरवा  गाँव मे मौलाना अबूल कलाम आजाद इस्लामिया गर्ल्स सीनियर स्कूल में तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले करीब 800 विधवाओं, गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत किट का वितरण किया गया। कीट में हल्दी, गर्म मसाला, मिर्च, धनिया सहित एक साल का मसाले के पैकेट का वितरण किया गया।फाऊंडर मौलाना मोहम्मद मुजीब रहमानी ने कहा कि लॉकडाउन की आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुए सुपौल मौलाना निजामुद्दीन के निगरानी में राहत कीट का वितरण किया गया। इसी कड़ी को लेकर सहरसा जिले में भी गरीबों के बीच राहत किट का बंटवारा किया गया साथ ही जामिया इस्लाहुल बनात के सिकरेट्री  हाजी नजमुल होदा ने कहा की कोसी कमिश्नरी में जामिया इस्लाहुल बनात के माध्यम से 101 स्कूल भी चलाया जा रहा हैं।  जो गरीब बच्चों को  फंडेसन के माध्यम से फ्री मे तालीम दिया जाता है।जिसका  देख रेख  मौलाना निजामुद्दीन करते है। मौके पर  मास्टर अब्दुल हकीम, प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन, समिती क्यामूल हक ,मुखिया एनामुल हक, मास्टर समसे आलम, अब्दुल माबूद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments