गलवान घाटी शहादत देश भूल ना पायेगा, घड़ी हर पल शूल की भांति दिल में चुभायेगा !
गलवान घाटी शहादत देश भूल ना पायेगा,
घड़ी हर पल शूल की भांति दिल में चुभायेगा !
Pramod kumar Sinha
Begusarai,Bihar
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21जून,2020 ) ।
गलवान घाटी शहादत देश भूल ना पायेगा
घड़ी हर पल शूल की भांति दिल में चुभायेगा ,
कायरता बबर्रता की सीमा पार कर चुका चीन ,
बदला बिना भारत चैन कैसे अब पायेगा , गलवान घाटी....
लठमार को लठमार की तरह पेश होना चाहिए ,
चीन को भी अब मुकम्मल जबाब चाहिए ,
संसार भारत की जवाब की प्रतीक्षा में है ,
सबक ऐसा मिलेगा दुश्मन कभी भूल ना पायेगा ,
गलवान घाटी .......!
हमारी सहन शक्ति को कायरता समझ बैठा है ,
इसी दम पर हमला कर रगड़ा ठान
बैठा है ,
ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैँ हम ,
शांति सन्देश हमारा , अब क्रांति नजर आएगा.
गलवान घाटी...... !
अपनी सीमा में घुसपैठियों को सबक जो सिखाएंगे ,
मरते मरते भी मार मार कर जौहर अब दिखाएंगे ,
हम बुजदिल नहीं सिंह के औलाद -फौलाद हैँ.
हमसे टकराने बाला बच कर जा नहीं पायेगा .
गलवान घाटी....... !
एक बार फिर हम इतिहास रच दुनियां को दिखाएंगे ,
भारत की गरिमा को विश्व पटल पर लहरायेंगे ,
जानते हैँ एक तरफ चीन तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ,
दोनों के हौसले पस्त हो दुम दबा कर भागेगा ,
गलवान घाटी.........!!
जय हिन्द जय हिन्द सर्बोच्च शिखर लहराएगा ,
उन्नत हिमालय का मस्तक गगन चुम जायेगा ,
पूरब से ही सब देशों में परचम लहराई है ,
भारत अमर है तिरंगा का सन्देश विश्व गुनगुनाएगा.!!!
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमोद कुमार सिन्हा की रचना प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments