लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट

                                              शहीदों को श्रद्धांजलि 

बारसोई/कटिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बारसोई इकाई के द्वारा बारसोई रास चौक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अभाविप नेता गौतम महतो के अध्यक्षता में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस मौके पर अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता वर्तमान भाजपा नेता पिंटू यादव ने कहा कि 21वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में सक्षम है। हमारी मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायराना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा। अवैध चीनी विस्तारवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में प्रत्येक नागरिक केन्द्र सरकार तथा भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। विश्व को चीन से उत्पन्न हुए कोविड-19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नहीं चूक रहा है। यह चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है। वही अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरव यादव ने कहा कि चीन की इस धोखाधड़ी के प्रति जनमानस में आक्रोश है। पूरा देश इस समय अपनी सेना तथा सरकार के साथ खड़ा है।  हर तरह के बलिदान के लिए तैयार है। इस  मौके पर अभाविप जिला संयोजक राहुल शाह,  रोहन महतो, गौतम महतो,  राइडर विक्की, सागर  शाह पार्थो राय,अजय  रज्जाक  ,प्रभात गुप्ता  पिंटू शाह  ,गोविंदा , अरविंद यादव, दीपक कर्मकार,  सुनील यादव, जीत  शाह, मुन्ना शाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिनोद कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar Verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित