भाकपा-माले नेताओं ने लद्दाख में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
भाकपा-माले नेताओं ने लद्दाख में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
संवाददाता रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट
भाकपा माले नेताओं द्वारा दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2020 ) । लद्दाख जिले के गलवान घाटी में चीन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को माले के देशव्यापी शोक व श्रद्धांजलि दिवस के मौके पर मोरसंड में प्रखंड कमिटी के नेतृत्व भाकपा-माले नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने जांबाज शहीद जवान को याद कर नमन किया तथा उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जवानों पर किए गए हमले के खिलाफ माले नेताओं ने आक्रोश जताया। अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए माले सचिव अमित कुमार ने कहा कि हम अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।वीर सैनिकों की शहादत को हम सभी कभी नहीं भुला सकते हैं और चीन को इसका जबाब जल्द मिलना चाहिए।श्रद्धांजलि देने वालों में रविन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, बथहु महतो, सुरेन्द्र महतो, प्रशांत कुमार इत्यादि शामिल थे।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments