बिहार सरकार से छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा ने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया मांग

बिहार सरकार से छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा ने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया मांग

दिल्ली सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार भी शहीदों के परिवार को दे 1 करोड़ की सम्मान राशि : अर्पणा मिश्रा

समस्तीपुर कार्यालय 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । बिहार सरकार से छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा ने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया मांग । आम आदमी पार्टी की छात्र विंग "छात्र युवा संघर्ष समिति" (सीवाईएसएस) की बिहार राज्य सह प्रभारी अर्पणा मिश्रा ने शहीदों को ले कर बिहार सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि जो लोग देश को बचाने के काम कर रहे हैं, जिनके जागने से हम चैन से सो पाते हैं उनका ही परिवार दर दर की ठोकरें खाता है। सैनिक बॉर्डर पर जान पर खेल कर हमारी सुरक्षा में जुटे हैं मगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा उन्हें नज़र अंदाज़ किया जाना बेहद शर्मनाक है। सैनिकों की शहादत के बाद उनके बच्चे, माता पिता और विधवा अभाव में जीने को मजबूर होते हैं मगर कोई सुध लेने वाला नहीं होता। अगर यही रवैया सरकारों का रहा तो माएं अपने बच्चे हमारी रक्षा के लिए क्यूं सजा कर बॉर्डर पर भेजेंगी? अर्पणा ने प्रेस ब्यान के माध्यम से मांग किया है कि शहीदों के परिवार को दिल्ली सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार भी शहीदों को 01 करोड़ की सम्मान राशि दे ताकि उनके बच्चों का भविष्य बन सके। बतातें चलें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार शहीद होने वाले दिल्ली के हर सैनिक के परिवार को 01 करोड़ की सम्मान राशि राज्य सरकार के फंड से देती है। उपरोक्त जानकारी प्रेस को छात्र नेता सादिक रजा ने वाट्सएप माध्यम से दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । 

Published by Rajesh kumar verma

Comments