नदिहा चौकी इंचार्ज महिलाओं के साथ रात्रि में घर में घुसकर बदतमीजी कर वर्दी का दिखाते हैं रौब

नदिहा चौकी इंचार्ज महिलाओं के साथ रात्रि में घर में घुसकर बदतमीजी कर वर्दी का दिखाते हैं रौब

चौकी इंचार्ज के कारगुजारी से भयभीत है बब्ली का पुरा परिवार के साथ चौकी अन्तर्गत निवासी

झुठे मुकदमा कर वसूल करते अवैध राशि 

कानपुर से आदेश कुमार की रिपोर्ट 

कानपुर, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून, 2020 ) । नदिहा चौकी इंचार्ज महिलाओं के साथ रात्रि में घर में घुसकर बदतमीजी कर वर्दी का दिखाते हैं रौब । चौकी इंचार्ज के कारगुजारी से भयभीत है बब्ली का पुरा परिवार के साथ ही चौकी अन्तर्गत निवासी । झुठे मुकदमा कर वसूल करते अवैध राशि । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कानपुर जनपद अन्तर्गत थाना ककवन क्षेत्र के नदिहा चौकी इंचार्ज वर्दी का रौब झाड़ते हुए घर में घुस के औरतों से करता है बदतमीजी । जब घर पर कोई नहीं रहता है । इसकी जानकारी होने पर भी रात में घर में घुस के चौकी इंचार्ज फहीम खान बत्तमीजी के साथ औरतों को गाली गलौज बकता है । इसे वरीय प्रशासन का नही है डर किसी प्रकार से पैसे की करता है मांग। जिसको पकड़ता है उससे 40 हजार व 50 हजार ठग लेता है । जिसको पकड़ता है बेवजह फर्जी मुकदमा दर्ज कर पैसे वसूली करता है । जिसमें की एक पूर्व प्रधान से भी पैसे मांग किए थे । पकड़ कर उस वक्त पैसे लेता है छोड़ देता है । हर रोज औरतों से करता है बदतमीजी कभी भी रात 12:00 बजे तो कभी 1:00 बजे तो कभी 2:00 बजे घर में अचानक घुस जाता है और औरतों को भद्दी भाषा में गाली गलौज बकता है । वहीं ऐ भी बताया जा रहा है की विपक्षियो के इसारे पर नाचता रहता है । जिसके कारण नदिहा चौकी इंचार्ज फहीम खान से बबली का पूरा परिवार भयभीत है । मालूम हो की आऐ दिन वर्दी का रौब झाड़ते हुए उल्टी-सीधी बातें बोलता है बब्ली को और उसके परिवार को आए दिन गाली गलौज करता है । वहीं रिश्वत भी मांगता है ना देने पर मारने की धमकी भी दे रहा है और फर्जी मुकदमा औरतों पे लगाने की धमकी देता है । इसके साथ ही गंदे गंदे शब्द घर की औरतों को बोलता है । पूर्व प्रधान द्वारा ₹40000 ठग लिए है । बताया जाता है कि मुन्नी देवी 60 वर्ष ने अपना खेत गिरवी रख के दिया था । लेकिन दबंग दरोगा अभी भी मांग रहा है पैसे । फहीम खान की दबंगई थम नहीं रही है । फर्जी मुकदमा दर्ज कर औरतों को करता रहता है परेशान मांगता है रिश्वत नहीं देने पर घर में घुसके गंदी गंदी बकता है गाली । इसकी सूचना लगातार मिल रही है ।लेकिन वरीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगता है । पीड़ित बब्ली ने प्रेस से गुहार लगाते हुए हुऐ भ्रष्टाचारी चौकी इंचार्ज से छुटकारा दिलाने की बात कहते हुए अपनी दुखदायी कथा को प्रेस से साझा किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आदेश कुमार कानपुर पत्रकार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित