आम व लीची बिना डाक किए बेचे हसौली कोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय
आम व लीची बिना डाक किए बेचे हसौली कोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय
आम लीची के साथ लॉकडाउन में कुछ पेड़ो को भी काट कर बेचा गया :- ग्रामीण
मनमानी के विरूद्ध ग्रामीणों ने की अंचलाधिकारी उजियारपुर से लिखित शिकायत
उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया के साथ सुदर्शन कुमार
उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी, पतैली के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय की मनमानी चरम पे है कुछ पहले इसी प्रभारी प्रधानाध्यापक के अवैध वसूली को लेकर बच्चे सड़क पे उतरे थे बाद में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के पहल पे बच्चे सड़क जाम समाप्त किए थे। लेकिन इस स्कूल के प्रभारी अपने वही रवैया से बाज नहीं आते अभी पूरा देश कोरोना से जूझ रही है जिसके कारण लाकडाउन है । लेकिन इस लाकडाउन की अवधि में स्कूल के विभिन्न पेडों को काटे जाने व फलदार पेड़ आम, लीची बिना डाक किए बेचे जाने, अंग्रेजी के जमाने की पुरानी लकड़ी को अपने घर ले जाने को लेकर ग्रामीणों ने लिखित शिकायत अंचलाधिकारी उजियारपुर से कर कानून कारवाई करने की गुहार लगाई है विगत हो कि जब बच्चों को पढ़ाने की बात थी तब ये हड़ताल पर चले गए थे और उन्होंने हड़ताल की अवधि में भी विद्यालय आकर विद्यालय को लूटने का काम किया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है अगर समय से शिक्षा विभाग ऐसे प्रभारी प्रधानाध्यापक पे शिकंजा नहीं कसी तो यह बड़ी आन्दोलन का रूप ले सकता है ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रुपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments