विधूत आपूर्ति प्रमण्डल रोषड़ा के कार्यपालक सहायकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा कार्य दूसरे चरण की हड़ताल "याद हैं ना" के तहत किया शुरू

विधूत आपूर्ति प्रमण्डल रोषड़ा के कार्यपालक सहायकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा कार्य 

दूसरे चरण की हड़ताल "याद हैं ना" के तहत किया शुरू

                    आन्दोलनरत विधूत कार्यपालक सहायक

जिला व्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पु की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । विधूत आपूर्ति प्रमण्डल रोषड़ा के कार्यपालक सहायकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा कार्य । आज से दूसरे चरण की हड़ताल "याद हैं ना" के तहत किया शुरू । मालूम है कि विधुत आपूर्ति प्रमण्डल रोसड़ा के अंतगर्त सभी कार्यपालक सहायक द्वारा काला-बिल्ला लगाकर विगत 08 जुलाई 2020  से 10 जुलाई 2020 तक कार्य किया । वहीं  आज  दिनांक 11 जुुुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक दूसरा चरण का हड़ताल जारी ।
दूसरा चरण के हड़ताल मे 11.07.20 से 15.07.20 तक अपने कार्यालय मे "याद हैं ना " के तहत सरकार के द्वारा पूर्व मे घोषित वादों को सोशल मीडिया  एवं अपने कार्यस्थल पर बैनर पोस्टर के माध्यम से पुनः स्मरित किया जा रहा हैं । विधुत आपूर्ति प्रमंडल रोसड़ा के अंतगर्त सभी कार्यपालक सहायक से पूछने पर बताया गया की जो पूर्व मेंं बिहार सरकार द्वारा जो वादा किया गया था । वह वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया हैं । हम सभी कार्यपालक सहायक तबतक आंदोलन करेंगे जब तक बिहार  सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं करती हैं। मौके पर अजीत कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, मनोरंजन कुमार, बिपिन कुमार, चंदन कुमार, राजकिशोर कुमार, प्रशांत कुमार, राजकुमार, प्रभात रंजन, पुष्पा कुमारी सहित अन्य कार्यपालक सहायक उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेेेश कुुमार वर्मा द्वारा जिला व्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पु की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments