झील में तब्दील सड़क मार्ग से जल जमाव की निदान करने की जिला प्रशासन से राजद नेता ने की मांग

 झील में तब्दील सड़क मार्ग से जल जमाव की निदान करने की जिला प्रशासन से राजद नेता ने की मांग


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट


हसनपुर प्रखंड की मुख्य सड़क मार्ग हुआ झील में तब्दील

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार के सुभाष चौक से स्टेशन रोड,और मछुआ पट्टी जाने वाली मुख्य सड़क छोटी झील में हुई तब्दील।

वहीं लोगों का पैदल चलना बना हुआ है दुर्लभ ।इस नारकीय स्थिति को देखते हुए हसनपुर  राजद प्रखंड अध्यक्ष (व्यवसाय प्रकोष्ठ)  अमित जायसवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द जिला प्रशासन से इसका समुचित समाधान करने की मांग करते हुऐ आगे कहा कि इसी स्टेशन रोड में माता कि प्रतिमा भी हैं अगर इस तरह कि समस्या बनी रहती हैं तो माता कि दर्शन करने में भी बहुत कठिनाई होगी।

'एक तो हसनपुर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती हैं वहीं दूसरी तरफ झमा झम बारिश से सड़क पर इतना पानी लगा हुआ हैं कि आम आदमी को पैदल चलना भी मुश्किल हैं ।

यहाँ की प्रशासन औऱ जनप्रतिनिधि कि लापरवाही से आज हसनपुर बाजार का ये हाल बना हुआ हैं जिसे देखने व सुनने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments