बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे है वहीं पुलिस प्रशासन शराब पीकर शराबबंदी की उड़ा रहें खुलेआम धज्जियांं

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे है वहीं पुलिस प्रशासन शराब पीकर शराबबंदी की उड़ा रहें खुलेआम धज्जियांं 

शराब पीने में मशगूल बिथान थाना के एएसआई अवधेश सिंह

बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे है वहीं पुलिस प्रशासन शराब पीकर शराबबंदी की उड़ा रहें हैं खुलेआम धज्जियांं । बताते चलें कि बिथान थाना के एएसआई अवधेश सिंह ने 24 अगस्त को रात्रि करीब 10:00 बजे तीन लड़का को उल्टे हाथ बांधकर पुसहो पंचायत के मुखिया पति कैलाश राय के इशारे पर शराब के नशे में धुत होकर एएसआई अवधेश सिंह ने तीनों लड़का को बेहरहमी तरीका से पीटा जिसमेंं दो का हालत नाजुक है । जिसका इलाज बेगूसराय के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । वहीं उक्त घटना की सूचना आवेदन थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव को दिया गया । लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई प्रतिक्रिया प्रशासन के द्वारा नहीं किए जाने से समस्त ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है । वहींं खुलेआम शराब की जाम टकराने का  बिथान थाना के  एएसआई अवधेश सिंह की छाया चित्र दारु के बोतल पास में रखकर जाम बनाकर पीते हुऐ का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । ग्रामीणों ने भ्रष्टाचारी एएसआई विथान थाना के दरोगा जी को शराब के सेवन मेंं मदमस्त होकर बर्दी को बदनाम करने को लेकर  कानूनी कार्रवाई करने का जिला प्रशासन से प्रेेस के माध्यम से अनुरोध किया है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा सम्पादक द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher....

Comments