रेयाज ए सादिक को रैयाम थाना ने साजिश के तहत किया कुछ घंटा के लिए डिटेन

 रेयाज ए सादिक को रैयाम थाना ने साजिश के तहत किया कुछ घंटा के लिए डिटेन

वीआईपी के केवटी विधानसभा के भावी उम्मीदवार रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल चेयरमैन 

जनक्रान्ति संवाद सूत्र जोहैर अहमद दरभंगा से 

दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2020 ) । रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल चेयरमैन एवं भावी उम्मीदवार केवटी विधानसभा वीआईपी पार्टी जो एकता के पाठ पढ़ाने वाले एवं शिक्षा से जुड़े हुए, हिन्दू मुस्लिम भाई भाई बन के रहने वाले,केवटी प्रखंड मै जब बाढ़ आया तो इन्होंने ना किसी की जात देखी ना कुछ बस मानवता का धर्म देख कर जिनके घर डूब गए थे उनको अपने स्कूल मेंं शरण दिए थे,ऐसे आदमी  को रैयाम थाना के थाना अध्यक्ष आरके सिंह ने डिटेन किया जिस मै उन्होंने बोला की रेयाज ए सादिक ने बरही के विवाद मै अपत्जनिक टिपनी की है ओर उन्हें डिटेन कर के सुबह से शाम तक रैयाम थाना मै रखा गया उनसे बर्ताव वी अच्छा नहीं किया गया रेयाज ए सादिक का कहना है कि ये सब राजनीतिक साजिश है मुझे फसाने की जब से वहा विवाद हुआ है मै हमेशा वहा के लोगो से स्थिति की जानकारी लेता रहा हूं ओर लोगो से वी अपील  की थी हिन्दू मुस्लिम की मिसाल कायम रहना चाहिए केवटी प्रखंड के बरही गांव मै ओर उन्होंने बोला कि मुझे डराने की कोशिश ना करे मै जनता के लिए सौ बार डिटेन होऊंगा मै अपनी आवाज़ बंद नहीं करूंगा केवटी विधानसभा के हिन्दू मुस्लिम मेरे भाई है भाई भाई को लड़ने नहीं दूंगा हिन्दू मुस्लिम मै बटने नहीं दूंगा  मेरा ये सवाल था कि जब बरही गांव जल रहा था आपस मै तो वहा के विधायक डॉक्टर फ़राज़ फातमी जी पटना  गए हुए थे उन्हें बरही के जनता से जा कर अपील करनी थी बस इतनी सी बात मेरी रैयाम थाना को लग गया कि मै केवटी की जनता के बीच नफरत फैला रहा हूं ! 

मै सच्चाई ओर इंसाफ के लिए आवाज़ उठाता हू ओर हमेशा उठाता रहूंगा  ओर मुझे इस बात का खेद है की रैयाम थाना अध्यक्ष आरके सिंह ने किसी  नेता के बहकावे मै आकर और कुछ राजनीति नेताओ ने मुझ को डिटेन करवाया था ,रैयाम थाना अध्यक्ष आरके सिंह को दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने उनको निलंबित कर दिया कि एक मामला रैयाम थाना क्षेत्र के फुलकही गांव मै बच्चे की गुमशुदगी एवं हत्या से जुड़ा हुआ है,थाना अध्यक्ष आरके सिंह पर आरोप है कि उन्होंने गांव के एक बच्चे के लापता होने के बाद घटना होने पर समुचित करवाई नहीं की साथ ही उनकी कार्यशैली भी संदिग्ध है ।
एवं केवटी की जनता के बीच वी उनकी अच्छी छवि नहीं थी ,मुदासिर अफजाल नेता वीआईपी पार्टी, अज्जू समाजिक कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या मै वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता एवं रेयाज ए सादिक के समर्थक मौजूद थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जोहैर अहमद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित