छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी के निधन से मिथिलांचल व विश्वविद्यालय में फैली शोक की लहर

 छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी के निधन से मिथिलांचल व विश्वविद्यालय में फैली शोक की लहर

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

फाईल फोटो छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी 

दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 मई,2021) । छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी के निधन से मिथिलांचल के विश्वविद्यालय में फैली शोक की लहर । बताते हैं कि आज प्रेस रिलीज जारी कर निवर्तमान जिला अध्यक्ष व सरकारी अमीन संघ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र कल्याण अधिकारी (DSW) प्रोफेसर रतन चौधरी का निधन की खबर सुनकर दुख व्यक्त किए हैं ।

श्री कुमार ने कहा प्रोफेसर रतन चौधरी जी हमें प्यार से बेटा बोलते थे हमारे एक पिता का निधन से मैं स्तंभ हूं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुशल नेतृत्व क्षमता के माध्यम से विश्वविद्यालय को बहुत हद तक साफ सुथरा करने का अनवरत प्रयास किये थे आज मैं जहां तक हूं प्रोफेसर रतन चौधरी जी का हर हमेशा सकारात्मक सलाह और आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने में अहम योगदान है संघ की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं हैं ।

दिलखुश कुमार, आशुतोष कुमार, राजीव कुमार सिंह, सुमित कुमार, एसडी वर्मा, बीके जायसवाल, पंकज कुमार यादव,अजय कुमार यादव, अजय साफी, रवि शंकर कुमार, प्रेम शंकर कुमार सहित संघ की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।

जनक्रांति प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित