भच्छी पंचायत में विभिन्न प्रकार का भवन को चालू कराने हेतु NSUI ने विधायक को दिया पत्र
भच्छी पंचायत में विभिन्न प्रकार का भवन को चालू कराने हेतु NSUI ने विधायक को दिया पत्र
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
विधायक को मांग से संबंधित पत्र सौंपते एन एस यू आई कार्यकर्ता
दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त,2021)। दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी पंचायत के विभिन्न मुद्दे पर NSUI जिला मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव के नेतृत्व में ग्रामीण के साथ हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डाक्टर राम चन्द्र प्रसाद को भच्छी गांव के पंचायत सरकार भवन, मॉडर्न हाई स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुस्तकालय भवन को चालू करवाने हेतु पत्र दिया है ।
वही रंजीत यादव ने कहा कि भच्छी पंचायत के लोगों को यह सभी भवन चालू होने से काफी लाभ होगा, विधायक जी सभी भवन को जल्द से जल्द चालू करवाने का आश्वासन दिये वही दिलखुश कुमार ने कहा दरभंगा NSUI जिला के हर प्रखड में जनताओ के को सदैव उठाने का करता है इससे पूर्व भी सड़क का मुद्दा उठाया गया है ।
जो आज के तिथि में कार्य प्रारंभ है दरभंगा वे भच्छी गांव के लिए बड़ी उपलब्धि है और आगे भी सफलता से भच्छि गांव के बेतरतीन साबित होगा मौके पर मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव, रंजीत कुमार यादव वार्ड सदस्य 11 सह यूवा कांग्रेस भच्छी पंचायत अध्यक्ष, अरविंद कुमार यादव, राम प्रवेश यादव, सुजीत कुमार मंडल, जिवछ दास सहित कई लोग उपस्थित थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments