बरेली की पुत्री शिवांगी सक्सेना सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 97%अंक प्राप्त कर किया देश का नाम किया रौशन

बरेली की पुत्री शिवांगी सक्सेना  सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 97%अंक प्राप्त कर किया देश का नाम किया रौशन

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

भूड़ बरेली निवासी श्री सुभाष चंद्र सक्सेना व श्रीमती शशिवाला सक्सेना की पौत्री एवं  शिक्षक श्री मृदुल व छमा सक्सेना की पुत्री ने सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 97प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया

शिवांगी ने देश की बेटियों के लिए एक मिशाल कायम की है।


न्यूज विडियों में छात्रा शिवांगी ने क्या कहीं 

देखने के लिऐ लाईक, सब्सक्राइब अवश्य करे.. बेल आईकॉन दबाऐं न्यूज अपडेट पाऐ.....

हमारे युट्यूब चैनल पर न्यूज विज्ञापन देखने के लिए सब्सक्राइब करें फिर बेल आईकॉन दबाऐं न्यूज अपडेट पाऐ.....बेब पोर्टल डेली हंट पर भी प्रकाशित। https://youtu.be/yZfYE4cx8W4

बरेली,उतरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई, 2020 ) । सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है ।सफल होने के लिए लोग रात दिन मेहनत भी करते है|। ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो , निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया शिवांगी सक्सेना ने। भूड़ बरेली निवासी श्री सुभाष चंद्र सक्सेना व श्रीमती शशिवाला सक्सेना की पौत्री एवं  शिक्षक श्री मृदुल व छमा सक्सेना की पुत्री ने सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 97प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।शिवांगी ने गणित एवं सामाजिक विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये है ।शिवांगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा दादी ,नानी, बुआ फूफा , चाचा चाची , मौसी मौसा जी एवं समस्त  गुरुजनों के अलावा निरंतर कड़ी मेहनत और लगन को देते हुए कहा कि आगे भी और बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करूंगी। शिवांगी आगे चलकर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।पिता श्री मृदुल एवं माता श्रीमती छमा ने कहा कि शिवांगी ने अपने जीवन का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। उसमें हमलोगों का पूरा सहयोग रहेगा।इस गौरवान्वित अवसर पर शिवांगी के सभी गुरुजनो , परेश ग्रोवर सर, ममतेश सर, संजीव सर , अभिषेक सर , मनीष भसीन सर एवं दीपाली मैंम ने बधाइयाँ दी ।शिवांगी ने देश की बेटियों के लिए एक मिशाल कायम की है। उपरोक्त जानकारी योगेश जौहरी नेे प्रेेेस कार्यालय को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । 

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित