जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए :- राकेश
जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए :- राकेश @Samastipur office Report
प्रीति भारती द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की दशमी परीक्षा में गणित में 99% तथा विज्ञान में 98% सहित कुल 94% अंक लाने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया सम्मानित
Samastipur,Bihar ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई ,2020 ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के निवासी ईo राजेश कुमार राय व शिक्षिका सुधीरा कुमारी की छोटी पुत्री प्रीति भारती द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की दशमी परीक्षा में गणित में 99% तथा विज्ञान में 98% सहित कुल 94% अंक लाने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने सम्मानित किया l राजद प्रवक्ता ने शुक्रवार को जितवारपुर निजामत गांव स्थित प्रीति भारती के घर आकर चादर, पुस्तक , कॉपी, कलम , पाग तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा स्थान या वातावरण की मोहताज नहीं होती। बच्चे ही हमारे देश के सुंदर व सुदृढ़ भविष्य के निर्माता है। जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए l प्रीति DAV हाई स्कूल की छात्रा है l प्रीति 03 भाई -बहनो में सबसे छोटी है l प्रीति के पिताजी राजेश कुमार राय बिहार सरकार में कनीय अभियंता है जबकि माँ सुधीरा कुमारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है l प्रीति अपने पापा की तरह ही इंजीनियर बनना चाहती है l प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया है l प्रीति की शानदार सफलता पर क्षेत्र में हर्ष का आलम है l मौके पर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार राय, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , समाजसेवी-सह-सरपंच पति विधा भूषण यादव , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, जयलाल राय तथा प्रीति के परिजन भी मौजूद थे l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुुुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments