लरूआ की बेटी ने सीबीएसई 10 की परीक्षा में 94% अंक लाकर प्रखंड व जिला को किया गौरवान्वित
लरूआ की बेटी ने सीबीएसई 10 की परीक्षा में 94% अंक लाकर प्रखंड व जिला को किया गौरवान्वित
@Samastipur Office Report
भविष्य के जीवन में डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करने का लक्ष्य : मोना
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । मोरवा प्रखंड के लरूआ गांव वासी पं. रंजीत कुमार झा व रंजू झा की पुत्री मोना कुमारी ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर लरूआ समेत संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित की है। अपने इस सफलता का राज मोना अपने माता पिता व गुरुजनों को देने के साथ-साथ लगन व मेहनत से की गई तैयारी का परिणाम बताती है। मोना अपने भविष्य के जीवन में डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करने का लक्ष्य बताती है।पिता पं. रंजीत झा व माता रंजू झा अपनी बड़ी पुत्री मोना को लक्ष्य तक पहुंचाने में हरसंभव मदद व प्रोत्साहित करने की बात कही। इस गौरवान्वित अवसर पर दादा सुभाकर झा,दादी विमला झा, शिक्षक दंपत्ति अरविंद कुमार झा व पूनम कुमारी, मुखिया प्रियंका प्रिया, पूर्व मुखिया विजय झा, भाजपा प्रखंड महामंत्री सुमित कुमार झा समेत दर्जनों शिक्षा प्रेमियों व गणमान्य लोगों ने मोना की सफलता पर बधाई व शुभकामना देते हुए कहा है कि मोना ने बेटी समाज का नाम रौशन किया है। मोना पीसीएस खालिसपुर से सीबीएसई 10 बोर्ड में शामिल हुई थी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शिशिर कुमार सिंह की संवाद संप्रेषण प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments