विधानसभा चुनाव की नामांकन की संवीक्षा में रोसड़ा विस से 02 एवं हसनपुर से 08 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी हुऐ रद्द

 विधानसभा चुनाव की नामांकन की संवीक्षा में रोसड़ा विस से 02 एवं हसनपुर से 08 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी हुऐ रद्द



             नामांकन के दरम्यान छंटनी ग्रस्त उम्मीदवार

जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट 

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 । दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में नामांकन की संवीक्षा के दौरान शनिवार को रोसड़ा (अजा.) विधानसभा क्षेत्र से कुल दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया। जिन अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया उसमें निर्दलीय सरिता देवी एवं दूसरे उम्मीदवार वीरेन्द्र पासवान शामिल है। आरओ सह एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि अब रोसड़ा विधान सभा क्षेत्र से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है जबकि नाम वापसी की प्रक्रिया अभी बांकी है। नाम वापसी की तिथि 19 अक्तूबर निर्धारित है।  

वहीं हसनपुर विधानसभासे नामांकन की संवीक्षा के दौरान 08 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हो गया। जिन अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द हुए उनमें से अधिकांश उम्मीदवारों के शपथ पत्र में गड़बड़ी थी। आरओ सह डीसीएलआर जयचंद्र यादव ने बताया कि जिन अभ्यर्थिश्सें के नामांकन रद्द किए गए उसमें चन्द्र मोहन कुमार, सरिता देवी, मो. अबुनसर, गोपाल कुमार, मो. अयूब, ईश नारायण राय, संजर आलम, प्रवीण कुमार सिंह शामिल है । अब तक हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से 08 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। 

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रसारित ।

Comments