मोरवा विधानसभा क्षेत्र से दलीय/निर्दलीय कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
मोरवा विधानसभा क्षेत्र से दलीय/निर्दलीय कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
जनक्रान्ति कार्यालय से कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट
मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अक्टूबर, 2020 ) । मोरवा विधानसभा क्षेत्र से दलीय/निर्दलीय कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल । बताते हैं कि समस्तीपुर जिले में 07 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान हेतु मोरवा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में अपने भाग्य आजमाने हेतु नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक दलीय/निर्दलीय कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। विभिन्न दलों से कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें विभिन्न दलों के दलीय उम्मीदवार 16 है जिनके नाम पता इस प्रकार
01. मनीष कुमार, ( शिवसेना )उम्र 36 वर्ष गृह - नौआचक, सरायरंजन,समस्तीपुर शिक्षा - स्नातक,
02. राम प्रवेश सहनी, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी, उम्र 32 वर्ष गृह - मिर्जापुर, मोरवा, समस्तीपुर शिक्षा - पांचवां
03. अभय कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी,उम्र - 38 वर्ष गृह - बनबीरा, हलई ओपी, समस्तीपुर शिक्षा - स्नातक
04. कुमार रणविजय, राष्ट्रीय जनता दल, उम्र 41 वर्ष, गृह भगवानपुर चक्सेखू, दलसिंहसराय,समस्तीपुर शिक्षा स्नातक
05. रामेश्वर राय, लोक जन पार्टी सेक्युलर, उम्र 53 वर्ष गृह - लरुआ, हलई, समस्तीपुर, शिक्षा - मैट्रिक
06. विद्यासागर सिंह निषाद, जनता दल यूनाइटेड, उम्र 52 वर्ष, गृह - चकासिकंदर, ताजपुर, समस्तीपुर, शिक्षा - मैट्रिक
07. कुमार अनंत, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, उम्र 41 वर्ष, गृह काशीपुर मोहल्ला, समस्तीपुर, शिक्षा - इंटरमीडिएट
08. सूर्यनारायण सहनी, जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक, उम्र 74 वर्ष, गृह हसनपुर सूरत, पटोरी, समस्तीपुर शिक्षा - एम० ए०, बी० एड०
09. गौतम कुमार, राष्ट्रीय जन जन पार्टी, उम्र - 29 वर्ष , गृह - फतेहपुर चंदपुरा, पटोरी, समस्तीपुर, शिक्षा - मैट्रिक
10. रासमणि कुमार, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी सेक्युलर, उम्र 26 वर्ष, गृह - दरबा, ताजपुर, हलई, समस्तीपुर शिक्षा - इंटरमीडिएट
11. उमाशंकर ठकुर, प्लूरल पार्टी, उम्र - 44 वर्ष, गृह - करनौती, वैशाली, शिक्षा - इंटरमीडिएट (विज्ञान)
12. अमर कुमार झा, जनता पार्टी, उम्र - 41, गृह - कमतौल, मोरवा, समस्तीपुर, शिक्षा - स्नातकोत्तर
13. मो. इरशाद, भारतीय गरीब मजदूर पार्टी, उम्र - 37 वर्ष, गृह - शाहपुर बघौनी, वैनी ओ पी, समस्तीपुर शिक्षा - इंटर (मौलवी)
14. दिलीप कुमार राय, जनता दल सेक्युलर, उम्र - 45 वर्ष, गृह - गंगापुर वैनी, ताजपुर, समस्तीपुर ,शिक्षा - स्नातक
15. मो. सहजाद आलम, जनहित किसान पार्टी, उम्र - 21 वर्ष ,गृह - पटसारा, पियर, मुजफ्फरपुर के साथ ही
16. नवीन साह, आम अधिकार मोर्चा, उम्र - 26 वर्ष गृह - हरपुर भिंडी, ताजपुर, समस्तीपुर शिक्षा - आठवीं पास शामिल है ।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में कुल 05 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिनके नाम पता इस प्रकार
17/01. जगन्नाथ प्रसाद यादव, निर्दलीय, उम्र 54 वर्ष ,गृह - मरिचा, हालाई, समस्तीपुर,शिक्षा - स्नातक (विज्ञान)
18/02. मनीष कुमार मिश्रा, निर्दलीयउम्र 35, गृह राघोपुर, पातेपुर, वैशाली, शिक्षा इंटरमीडिएट
19/03. जय किशन राय, निर्दलीय, उम्र - 51 वर्ष ,गृह - आनंदपुर बेला, मोरवा, समस्तीपुर, शिक्षा - इंटरमीडिएट
20/04. प्रणव कुमार, निर्दलीय, उम्र - 44 वर्ष गृह - बहादुरपुर, पटोरी, समस्तीपुर , शिक्षा - इंटरमीडिएट के साथ ही
21/05. फुलेन्द्र ठकुर, निर्दलीय, उम्र - 44 वर्ष , गृह - हरपुर भिंडी, ताजपुर, समस्तीपुर, शिक्षा - इंटरमीडिएट (कला) शामिल है । जिनलोगों द्वारा सेम्बल मिलने का इंतजार किया जा रहा है । फिलहाल जनता को लुभाने का कार्य जारी है ।
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments