वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने किया सील

वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने किया सील 

गांवों में मचा हड़कंप

  मामला 12 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस मिलने का

वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट 

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने सील कर लोगों को घरों में रहने को कहां है । बताया जाता है कि वारिसनगर में आज कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस 07 पंचायत में कुल 12 पॉजिटिव केस निकला है ।

जिसमें धनहर पंचायत में 03 , 01 पुरूष , 02 स्त्री, वहीं 2रे पंचायत रहुआ पश्चिमी  में 02, 01 पुरुष, तथा 01 स्त्री के साथ ही 3रेेंं पंचायत लखनपट्टी में  03, 04थांं पंचायत डरसुर में 01, 05 हांसा पंचायत के नागरबस्ती में 01, के साथ ही 06 पुरनाही पंंचायत में  01 सहित 07वेेंं पंचायत  रहुआ पूर्वी में 01 कोरोना संक्रमित मरीज केे साथ ही कुल 12 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज का केस सामने आया है । जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी मुहल्ला को सील कर दिया गया । ये सभी संक्रमित मरीज जिसकी कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वो सभी महिला पुरुष  बाहर से अपने गांव घर आये थे । जिनलोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उनलोगों की एरिया को सील कर दिया गया है। सभी को होम क्वारेंंन्टाईन रहने की हिदायत दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments