बिहार में लॉकडाउन खत्म क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फैसला सुबह छह से शाम पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें

 बिहार में लॉकडाउन खत्म क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फैसला सुबह छह से शाम पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बिहार में हटा लॉकडाउन लेकिन जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू  : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


समाचार डेस्क,पटना बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुन,2021) । बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया लॉकडाउन 35 दिन बाद हटा लिया गया है । इस बात का फैसला मंगलवार को बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुआ । दरअसल पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार सरकार कोविड-19 के केस कम होने की वजह से लोगों को लॉकडाउन से लोगों को राहत दे सकती है । मंगलवार को बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण बैठक में लॉकडाउन को हटाने के फैसला पर मुहर लग गई ।

हालांकि बिहार सरकार ने इस दौरान कई तरह की बंदिशों को लागू रखा है और इसको लेकर जल्द ही निर्देश भी जारी किए जाएंगे । बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है । अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 07 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा ।  50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 04 बजे अपराह्न तक खुलेंगे वहीं दुकान खुलने की अवधि 05 बजे अपराह्न तक बढेंगी । ऑनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे साथ ही निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी । यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी । अभी भी लोगों को भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है ।
बिहार में अब तक चार बार लॉकडाउन का विस्तार किया जा चुका है । कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 05 मई से बिहार में लॉकडाउन लगाया था जो पहली बार 15 मई तक था । बाद में इसे 25 तारीख तक बढ़ाया गया । इसके बाद नीतीश सरकार ने एक सप्ताह तक इसे और बढ़ाने का फैसला लिया और फिलहाल लॉकडाउन 04 की अवधि 2-8 जून तक के लिए जारी है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित